Whatsapp Last Seen Hide Kaise:- आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp Last Seen Hide Kaise करे के बारे में जानकरी देंगे , बहुत से आज के समय में भी इसको कैसे करते है के बारे में नहीं जानते है। जैसा की हम भी आज के समय में व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है।
बहुत से लोग आजकल व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है , लेकिन बहुत से लोगो को अपना लास्ट सीन को हाईड करने नहीं आता , मेरा ये पोस्ट उन सभी की मदद करेगा। जिनको व्हाट्सप्प का लास्ट सीन हाईड करने नहीं आता है।
व्हाट्सएप के क्लाइंट एप्लिकेशन माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया मे बनाया गया था, जिसे फरवरी 2014 में फेसबुक ने लगभग 19.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया था ।व्हाट्सएप की स्थापना याहू के पूर्व कर्मचारियों ब्रायन एक्टन और जान कौम ने की थी। उस समय उन्होंने नौकरी का अप्लाई फेसबुक में किया था लेकिन वे दोनों रिजेक्टेड हो गये थे। जान कौम ने व्हाट्सएप को नाम दिया था 24 फरवरी, 2009 को।
Table of Contents
Whatsapp last seen क्या होता है?
वैसे देखा जाये तो व्हाट्सप्प में अनेक तरह के नए नए अपडेट आते रहते है , या नए नए सुधर होते रहते है। व्हाट्सप्प में लास्ट सीन का क्या मतलब होता है ? अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दू , इसका मतलब होता है आपने अपना व्हाट्सप्प आखिरी बार कब खोला ? या आखिरी बार कब व्हाट्सप्प को ओपन किया इस्तेमाल करने के लिए।
आपके लास्ट सीन को देख कर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है , आप कबतक ऑनलाइन थे। जिसके कारण ही आज के समय में बहुत से लोग इसको हाईड करना चाहते है। जिससे की दुसरो को ये न मालूम चले की आप कब तक ऑनलाइन थे।आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको यही बतायेगे की आखिर कैसे व्हाट्सप्प लास्ट सीन को हाईड किया जाता है।
Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare
चलिए जानते है आखिर कैसे व्हाट्सप्प के लास्ट सीन को हाईड (Whatsapp par last seen kaise chupaye) , अपने इस पोस्ट में हम आपको वो सभी स्टेप को बतायेगे ,जिनको फॉलो करते आप अपने व्हाट्सप्प के लास्ट सीन को हाईड कर सकते है।

बहुत ही आसान तरीका है जिनको फॉलो करते हुए आप भी ऐसा कर सकते है।
- सबसे पहले अपने फ़ोन के व्हाट्सप्प को ओपन करना होता है .
- उसके बाद आपको राइट साइड में दिख रहे ३ डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग में जाना है .
- उसके बाद आपको सबसे पहले प्राइवेसी में जाना होगा .
- उसके बाद आपको लास्ट सीन का ऑप्शन दिखाई देगा , उसको आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते है .
- जैसे की आप चाहते है की किसी को न दिखे , सभी को दिखे , केवल मेरे कांटेक्ट को दिखे .
Note :- जब आप इस तरह से सेटिंग कर देते है तो आप ऑनलाइन होंगे उस समय ये सभी को ऑनलाइन दिखाई देगा , उसके बाद कुछ भी नहीं दिखाई देगा। जब आप व्हाट्सप्प का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
मेरे द्वारा बातये गए सभी स्टेप को फॉलो करते हुए आप आसानी से समझ जायेगे की whatsapp par last seen kaise chupaye / whatsapp par online kaise chupaye जाता है।
आप बातये गए सभी स्टेप को फॉलो करते हुए apna last seen kaise chupaye को समझ गए होंगे।
आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में : –
आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको व्हाट्सप्प के लास्ट सीन को कैसे हाईड करे के बारे में बताया , ये पोस्ट बहुत ही अधिक शानदार है इस पोस्ट को पढ़ के आपकी जनकरी में इज़ाफ़ा होगा।
ये पोस्ट (whatsapp par online kaise chupaye) कैसा लगा इस को बताने के लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये , जिससे की हम मोटीवेट हो सके और इस तरह से पोस्ट आपके लिए लाते रहे जिससे की आपकी जानकरी बढ़ती रहे।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद !!!!!
- Youtube se Paise kaise kamaye {2022}
- Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye {2022} Mei
- Best Cashback Apps Information in Hindi {2022}
Follow on @ GoogleNews