URL इंटरनेट की दुनिया का जाना पहचाना नाम। आपने भी सुना होगा इसके बारे में पर क्या आपको मालूम है URL FULL FORM / MEANING OF URL अगर नहीं तो आपको मेरा ये पोस्ट जरूर से पढ़ना चाहिए। आप सभी का मेरे इस वेबसाइट जिसका नाम GYANTECH है ,पर हार्दिक अभिनंदन है।
Table of Contents
URL FULL FORM/WHAT IS URL
URL का FULL FORM ‘UNIFORM RESOURCE LOCATOR ‘होता है।जिसे अक्सर या आसान भाषा में वेब एड्रेस भी कहते है। इसका इस्तेमाल किसी भी सर्वर पर डिस्प्ले हुआ डाटा जो की एक TEXT या IMAGE या एक वेब पेज भी हो सकता है ,उसको खोजने के लिए होता है।
URL के मुख्य रूप से 3 भाग से मिल कर बना होता है।
- PROTOCOL
- HOST NAME
- FILE NAME
ये तीनो जिसमे होस्ट नाम ,प्रोटोकॉल ,फाइल नाम आपस में मिल कर एक यूआरएल का निर्माण करते है।
PROTOCOL
जब भी कोई व्यक्ति किसी भी ब्राउज़र में कुछ डाटा सर्च करते है तो उसमे सबसे पहले HTTP या HTTPS लिखा हुआ होता है। ये एक प्रोटोकॉल होता है।
HOST NAME
होस्ट नाम किसी भी वेबसाइट का उसका यूआरएल का नाम हो सकता है।जैसे की GYANTECH .TECH एक होस्ट नाम है। होस्ट नाम HOST STANDARD INTERNET DATABASE से आते है।
FILE NAME
यह किसी भी फाइल के नाम को दिखता है जो उसके होस्ट के अंदर होता है। उसे ही फाइल नाम कहते है।
किसी भी विशेष URL में https://www.gyantech.tech/2021/02/cng-full-form.html के रूप में हो सकता है। जिसमे https एक प्रोटोकॉल होता है। जिसमे होस्ट नाम WWW.GYANTECH.TECH है।और फाइल नाम 2021/02/cng-full-form.html है।
UNIFORM RESOURCE LOCATOR का खोज TIM BERNERS LEEऔर साथी टीम ने किया था। WWW के बाद ये उनका दूसरा खोज था।जब कभी हम किसी ब्राउज़र में वेबसाइट का यूआरएल लिखते है तो ब्राउज़र का उसको विशेष IP में बदल देता है।जिसके मदद से ब्राउज़र उस यूआरएल तक पहुंच जाता है।
ब्राउज़र किसी भी वेबसाइट को जानने के लिए उसका IP का इस्तेमाल करते है। IP जिसको इंटरनेट प्रोटोकॉल कहते है।
इसे भी पढ़े
IP INTERNET PROTOCOL
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको URL FULL FORM/MEANING OF URL से जुडी जानकारी प्राप्त करवाया है और भी कुछ अगर जानना हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके फॉलो और शेयर करे।