इनके फैंस इनको यूट्यूब क्वीन के नाम से भी जानते हैं , बचपन में अम्रपाली दुबे डॉक्टर बनना चाहती थी
आम्रपाली दुबे मूवी में आने से पहले टीवी सीरियल में सुमन के नाम से काफी ज्यादा पॉपुलर थी , रहना है पलकों की छांव में टीवी सीरियल में वह सुमन के किरदार को अदा करती थी
साल 2015 में दिनेश लाल निरहुआ के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म से अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली दुबे को बेस्ट डेब्यु एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला
एक सफल भोजपुरी एक्ट्रेस होने के साथ में आम्रपाली दुबे एक बेहतरीन सिंगर भी हैं
भोजपुरी की अनेक सुपरहिट मूवी मैं कार्य किया, इसके साथ ही उन्होंने बहुत से आइटम सॉन्ग भी किया भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव के साथ अक्सर यह मूवी में काम करती हैं