(Tulsi ke fayde in hindi,Tulsi ark ke fayde , tulsi patta khane ke fayde )आज के अपने इस पोस्ट का विषय है TULSI KE FAYDE IN HINDI के विषय में कृपया करके पूरा पोस्ट पढ़े और पूरी जानकारी प्राप्त करे। बहुत से लोग तुलसी को एक पौधा ही समझ रहे होंगे , लेकिन तुलसी एक पवित्र पौधा होने के साथ ही एक आयुर्वेदिक औषधिक पौधे के रूप में भी इस्तेमाल होती है । आज के समय में मोर्डर्न साइंस भी तुलसी के फायदे को मानता है ।
तुलसी को जीवन का अमृत कहा जाता है ,यह जड़ी बूटी की रानी भी कहलाती है।तुलसी तीन तरह की होती है ,वन तुलसी,रमा तुलसी और कृष्ण तुलसी। हमारे देश में तुलसी को एक बहुत ही पवित्र पौधा माना जाता है।लगभग हर घर में तुलसी का पौधा पाया जाता है और इसकी देवी की तरह पूजा की जाती है।
धार्मिक महत्व के साथ ही इसका स्वास्थ के लिहाज़ से भी बहुत ही जायदा महत्व है।आयुर्वेद में तुलसी का उपयोग युगो युगो से होता आ रहा है और इसकी मदत से बहुत से दवाये बनाये जाते है। तुलसी में बहुत सारी एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती है और तुलसी हमारे शरीर के लिए एक एंटीबायोटिक तथा एंटीफंगल के साथ साथ एंटीबैक्टीरियल एजेन्ट का काम भी करती है।तो आइए जानते है तुलसी के फायदे।
Table of Contents
Tulsi ke fayde in hindi

अपने इस पोस्ट में कुल 8 फायदे को बतायेगे , जो तुलसी के सेवन करने से होते है , Tulsi ark ke fayde ,shree tusli ke fayde , tulsi ke beej ke fayde in hindi , ये सभी तरह के फायदे को अपने इस पोस्ट में बतायेगे । बिना समय खराब किये जाने तुलसी के फायदे को ।
दस्त लगने पर (tulsi patta khane ke fayde)
अगर आप दस्त से परेशान है तो तुलसी की कुछ पतियों को पिशकर उसमें शहद और जीरा पाउडर मिलाकर उसका सेवन करने से बहुत जल्द फायदा होता है।
उल्टी होने पर (Tulsi ark ke fayde)
अगर आपको उलटी हो रही है तो तुलसी के रस में अदरख का रस मिलाकर लेने से बहुत जल्द आराम मिलेगा।
बुखार होने पर (tulsi patta khane ke fayde)
अगर आपको बुखार हो गया है चाहे मलेरिया का है या फिर इनफेक्शन का है तुलसी उसे कम करने में भी सक्षम है। बुखार होने पर तुलसी के काढ़े का उपयोग कीजिए। काढ़ा बनाने के लिए आधा लीटर पानी लीजिए उसमे कुछ तुलसी की पतिया और इलाइची पाउडर डालकर उसे तब तक उबालिये जब तक वो आधा ना हो जाए। अब गुनगुना होने पर इसका सेवन कीजिये बुखार जल्दी उतर जायेगा।
अस्थमा होने पर (tulsi patta khane ke fayde)
अगर आप अस्थमा के बीमारी से परेशान है तो तुलसी की पतियों को काले नमक के साथ खाये और इसे अच्छे से चबाये अस्थमा से जुडी सारी परेशानी कुछ ही दिन में ख़त्म हो जाएगी और इसके सेवन से आपको बेहतर लाभ मिलेगा।
डायबिटीज़ होने पर
अगर आपको डायबिटीज़ है तो आपके लिए तुलसी किसी रामवाण की तरह है इसके सेवन करने से आपके शरीर का केस्टरोल लेवल कण्ट्रोल रहता है जिससे आपका डायबिटीज़ कण्ट्रोल में रहता है।
सर्दी ज़ुकाम होने पर
अगर आप सर्दी जुकाम के साथ खांसी से परेशान है तो आप तुलसी के पत्ते को अदरख के साथ चबा लीजिये ,कुछ दिन के लगातार उपयोग से जरूर से लाभ मिलेगा।
घाव होने पर
घाव को जल्दी से भरने के लिए तुलसी के पत्ते के फिटकिरी को बारीक़ पीस कर घाव पर लगाने में घाव जल्द ही भर जाता है।
गठिया होने पर
गठिया दूर करने के लिए तुलसी के जड़ ,तुलसी के पत्ते और उसके बाजरी को बराबर मात्रा में लेकर पीस लीजिये और फिर गुड़ के साथ मिलाकर उसका सेवन कीजिये ,गठिया से जुडी समस्या धिरे धिरे समाप्त हो जाएगी। आमतौर पर तुलसी का सेवन सुबह के समय खली पेट ही करना चाहिए।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से shree Tulsi ke fayde & TULSI KE FAYDE IN HINDI से सम्बंदित जानकारी दिया आशा करते है आपको इस पोस्ट से मिली जानकारी लाभप्रद होगी।
किसी भी तरह के बीमारी में इस्तेमाल करने या किसी भी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले ।
Tap To Follow Us on Google News
Read More on Gyantech