आज के पोस्ट में Ravi Kumar Dahiya Biography In Hindi के विषय में , रवि कुमार दहिया जिनको लोग रवि कुमार के नाम से भी जानते है , रवि कुमार भारतीय पहलवान है । जिन्होंने 2019 के 57 kg कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था।
Ravi Kumar Dahiya Biography In Hindi ,जिन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीता है । आज इस पोस्ट के माध्यम से उनकी जीवनी को जानेगे ।
Table of Contents
Ravi Kumar Dahiya Biography in Hindi रवि कुमार दहिया जीवन परिचय

रवि कुमार दहिया जीवन परिचय
नाम | रवि कुमार दहिया |
निकनेम (Nick Name) | रवि कुमार |
स्पोर्ट | फ्रीस्टाइल रेसलिंग |
इवेंट | 57 किलोग्राम (57kg) |
देश | India |
पिता का नाम | राकेश दहिया |
कोच | सतपाल सिंह और वीरेंद्र कुमार |
लम्बाई | 5 फुट 7 इंच (170 सेंटीमीटर) |
आंखो का रंग | ब्लैक (Black) |
बालों का रंग | ब्लैक(Black) |
जन्म स्थान | नाहरी, सोनीपत , हरियाणा, भारत |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
होमटाउन | हरियाणा |
धर्म religion | Hindu |
Ravi Kumar Dahiya Cast Name | जाट हरियाणवी |
राशि | धनु (Sagittarius) |
स्टेटस | अविवाहित (UN Married) |
पसंदीदा रेसलर | सुशील कुमार |
रवि कुमार दहिया जन्म, एवं उम्र (Birth and Age)
भारतीय रेसलर रवि कुमार दहिया का जन्म हरियाणा के सोनीपत जिला के नाहरी गांव में वर्ष 1998 में 12 दिसंबर को हुआ था। वर्तमान में रवि कुमार की 23 साल है।
रवि कुमार दहिया परिवार & शुरूआती जीवन
शुरुआत में इनके परिवार की जीवन बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा है ।इनके परिवार की जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पढ़ा । रवि के पिताजी के पास कोई भी अपनी जमीन नहीं है, जिसके कारण इनके परिवार वाले को अपनी आजीविका चलाने के लिए दूसरे लोगों के खेतों को ही किराए पर लेकर खेती करनी पड़ती थी । रवि कुमार के पिता जी रवि के लिए फल खरीदने के लिए नाहरी गांव से करीब करीब 40 किलोमीटर का सफर तय करके दिल्ली आते थे। तब जाकर वे रवि के लिए फल खरीद पाते थे ।
रवि कुमार दहिया ट्रेनिंग एवं करियर
रवि कुमार दहिया ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम से ही रेसलिंग की ट्रेनिंग ली थी । रवि कुमार दहिया ने अपना डेब्यू मैच 22 साल की उम्र में किया था। रवि कुमार ने अपना पहला मैच वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेला था और उसी मैच में रवि कुमार दहिया ने ईरान के खिलाड़ी और एशियन चैंपियन रीज़ा अत्रीनाघारची को हराकर अपने नाम पहला कांस्य पदक हासिल कर लिया था । फिर साल 2015 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी रवि कुमार ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल को हासिल किया। साल 2018 में आयोजित हुई अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल को हासिल किया । सीनियर नेशनल में भी रवि कुमार ने सेकंड पोजीशन को हासिल किया था ।
रवि कुमार दहिया Tokyo ओलंपिक मैच Ravi Kumar Dahiya Tokyo Olympics Highlights
Tokyo Olympic 2021 में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 KG वर्ग के फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल किया था । लेकिन इतना मेहनत करने के बाद भी वे फाइनल मैच में जीत हासिल नहीं कर पाये और उन्हें सिल्वर मैडल से ही संतोष करना पड़ा । रवि कुमार ने इस टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया है ।
रवि कुमार दहिया Medals and Awards
• रवि कुमार दहिया ने 57 KG इवेंट में कांस्य पदक साल 2019 में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता था।
• वर्ष 2018 में आयोजित हुए अंडर 23 रेसलिंग चैंपियनशिप में भी रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम इवेंट में भी सिल्वर मेडल को हासिल किया था।
Ravi Kumar Dahiya Instagram & Social Media Profile
• फेसबुक (Facebook) – facebook.com/dahiya.dahiya.1865904
• ट्विटर – नहीं मालूम ।
• Ravi Kumar Dahiya Instagram– instagram.com/ravi_kumar_60/
रवि कुमार दहिया World Ranking Ravi Kumar Dahiya Ranking
रवि कुमार दहिया वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर, वर्ल्ड अंडर 23 केटेगरी में दुसरे स्थान पर एवं एशियन चैंपियनशिप में पहले स्थान पर भी रह चुके हैं ।
Ravi Kumar Dahiya Biography in Hindi & Net worth
रवि कुमार की नेट वर्थ के बारे में अभी मुझे नहीं जानकारी है । अगर आपको मालूम है तो कमेंट क्र बातये ।
FAQ
रवि कुमार दहिया का टोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन क्या है ?
Tokyo Olympic 2021 में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 KG वर्ग के फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल किया था ।
रवि कुमार दहिया की उम्र कितनी है ?
23
रवि कुमार दहिया का वजन कितना है ?
57 किलोग्राम
रवि कुमार दहिया की जाति कौन सी है ?
जाट हरियाणवी
रवि कुमार दहिया का धर्म क्या है ?
Hindu
रवि कुमार दहिया की विश्व रैंकिंग क्या है ?
रवि कुमार दहिया वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर, वर्ल्ड अंडर 23 केटेगरी में दुसरे स्थान पर एवं एशियन चैंपियनशिप में पहले स्थान पर भी रह चुके हैं ।
Neeraj Chopra Biography In Hindi ।नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय
Sunil Chhetri Biography in Hindi। सुनील छेत्री जीवनी
मीराबाई चानू का जीवन परिचय | Mirabai chanu biography in hindi