PURPOSE OF LIFE ,हम सभी क्या ये तय कर पाए है हमारे जीवन का PURPOSE क्या है ?प्रतिदिन हर कोई सुबह से लेकर शाम तक जो भी काम करता है आखिर उसका उद्देश्य क्या है ?
दोस्तों, हमारे मन के अन्दर इच्छाएं कई तरह की होती हैं ।जैसे की सफलता प्राप्त करने की इच्छा, अपने मकसद को पाने की इच्छा, कुछ कर गुजरने की इच्छा, लाइफ को Meaningful बनाने की इच्छा, कुछ बड़ा करने की इच्छा।लेकिन बहुत हद तक लोग मन में कुछ इच्छाएं लिए ही इस दुनिया से चले जाते है।
कभी अकेले तन्हाई में जब आप अकेले हो आप ये समझने का प्रयास करे आखिर आपके जीवन का उद्देश्य क्या है ?अगर मान ले आपको पता है और उसे एक खली या सदा कागज पर लिखने को बोल दिया जाये अगर सही माने में मालूम होगा तो आप लिख पाएंगे नहीं तो यकीन मानिये आपको रोना आएगा जब आप अपना इस जीवन के उद्देश्य को समझ न सके और ना ही अभिव्यक्त कर पाए।
अब ये समझे की PURPOSE OF LIFE & Meaning of life क्या कोई शब्द का अर्थ है। जी नहीं ये एक जीवन जीने का मकसद ,उद्देश्य है।जिसे कोई नहीं सीखा सकता। जिसे खुद ही अपने जीवन में पाना होता है।
अगर हमे मालूम है की हमारे जीवन में अनेको परेशानिया है फिर भी हम सभी दिन रात मेहनत करके अपना काम करते क्यू ?क्या हमें काम करने से परेशानियो से सामना नहीं करना पड़ता ?आखिर किये हुए उन कामो का क्या उद्देश्य होता है ?
Table of Contents
दो चीज़ो जो सबके जीवन में होती है
अब ये बात समझ में आ गई ,कोई व्यक्ति काम करे या ना करे ,कोई भी व्यक्ति आज के समय में अपने जीवन की परेशानियो से घिरा हुआ न हो ऐसा कोई नहीं। बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो जीवन के सारे काम करने के बाद भी वो अपने से खुश नहीं होते है। कुछ लोग को काम ना होना उनके परेशानी का कारण होगा ,पर कुछ के पास काम होते हुए भी जीवन में परेशानिया है।ये ऐसी दो चीज़े जो सबके जीवन में है।
how-to-improve-self-confidence
अब आपको ध्यान देना है की परेशानियो के साथ जीवन जीने के कारण कही ऐसा तो नहीं आप कही नकारात्मक सोच के तरफ तो नहीं बढ़ रहे है।
जीवन के इतने सारे परेशानियो के बिच रह कर आपको अपने जीवन का एक लक्ष्य देना है ,आपको अपने जीवन को एक उद्देश्य देना है जिस दिन आपको ये समझ आ जायेगा की आपके जीवन में PURPOSE OF LIFE क्या है ,यकीन मानिये उस दिन से किये हुए सारे कार्य आपको आपके जीवन में खुशियाँ देगी। अनेक परेशानियो से घिरे होने के बाद भी हमें उन रास्तो पर आगे बढ़ना चाहिए जिनसे हमें खुशियाँ मिलती है हमें वो काम करना चाहिए जिनसे हमें खुशियाँ मिलती है। खुशियाँ पाना और खुशियाँ देना ही इस जीवन का एक उद्देश्य होना चाहिए। ये बात कोई बहुत आसानी से महसूस कर लेता है कोई नहीं। अब ये उन पर निर्भर करता की उनको अपने जीवन का उद्देश्य कब मिलता। या वो कब से समझ पाते।
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी से निवेदन है की आप भी अपने जीवन को एक लक्ष्य दे। अगर पसंद आये तो शेयर करे। इंस्टाग्राम पर फॉलो करे।