Prabhas Biography in Hindi / BIOGRAPHY OF PRABHAS IN HINDI :तेलगु सिनेमा के एक सुपरस्टार जिसने आज के समय मे तेलगु सिनेमा को अगर किसी ने विश्व स्तर पर पहचान दिलवाई है तो वो है बाहुबली के एक्टर प्रभास और बाहुबली के Director SS राजा मोली ही है।इन्ही दोनो के मेहनत की वजह से ही बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म बन सकी जिस मूवी ने विश्व स्तर पर बहुत सारे रिकॉर्ड बनाये।
हम इस पोस्ट में बात करेंगे बाहुबली की तरह ही बहुत सारे सुपरहिट फिल्म अपनी एक्टिग का छाप छोड़ने वाले एक्टर सुपर स्टार प्रभास के बारे में। जो कि तेलगु फिल्मो के कारण साउथ इंडिया में तो पहले से ही फेमस थे।बाहुबली के release होने के बाद से उनकी लोकप्रियता ना कि केवल भारत मे बल्कि पूरे विश्व मे हो चुकी है।
इस सफल मुकाम पर पहुचने के लिये उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पढ़ी।शुरुआती समय में उनको अनेको असफलताओं का भी सामना करना पड़ा। लेकिन हार ना मानने की स्वभाव।आज प्रभास अपने मेहनत के दम पर करोड़ो लोगो के दिल और दिमाग में अपनी पहचान बनायी,प्रभास के पूरे सफर को जानने के लिये हम उनके लाइफ की स्टोरी Prabhas biography in Hindi को शुरू करते है।
Table of Contents
Prabhas Biography in Hindi –
प्रभास का वास्तविक नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभा राजु उप्पालापाटि है। इनका जन्म की तिथि 23 अक्टूबर 1979 है। साल २०२१ के अनुसार इनकी उम्र ४१ वर्ष है।
प्रभास के पिता जी का उप्पलपति सूर्यनारायण राजू है जोकि एक मूवी producer है और इनकी माता जी का नाम शिव कुमारी है इसके अलावा प्रभास के बड़े भाई प्रबोध और बड़ी बहन का नाम प्रगति है।प्रभास की गृहनगर जो की हैदराबाद है। प्रभास का जन्म की जगह चेन्नई, तमिलनाडु, भारत है।
प्रभास ने अपने शुरुवाती स्कूल की पढ़ाई DNR स्कूल से की है प्रभास जिनको बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का काफी शौक हुआ करता था।आगे चलकर वो श्री चैतन्य कॉलेज हैदराबाद से B. tech की डिग्री लेने के बाद एक्टिंग सीखने के लिये ड्रामा स्कूल चले गए।
ड्रामा स्कूल में उन्होंने अपने एक्टिंग के skills को और भी बेहतर किया।काफी कड़ी मेहनत के बाद वो उस समय एक एक्टर बनने के लिये ready हो गए थे। इनके प्रमुख दोस्तों में अल्लू अर्जुन ओर कार्थी शिवकुमार है।
Prabhas Biography in Hindi – Prabhas Film Career
वर्ष 2002 प्रभास ने ईश्वर नाम की मूवी से टोलीबुड में अपना debut किया परन्तु दुर्भाग्य से यह फ़िल्म बहुत बुरी तरह बॉक्स ऑफिस से Flop हो गयी थी। शरू के दौर में इस मूवी की तरह ही प्रभास की कई सारी शुरुआती मूवी जैसे राघवेन्द्र, Adavi Raamudu, वर्षम और चक्रम भी Flop रही है, प्रभास हार ना मानते हुए बस अपनी एक्टिंग को और भी Improve करने पर ध्यान देते रहे।
2005 में उनकी talent को पहचाना फेमस डायरेक्टर राजा मोली ने उन्होंने प्रभास को अपनी फिल्म क्षत्रपति के लिये साइन किया लोगो की उम्मीद के हिसाब से यह फ़िल्म बहुत ही बड़ी हिट साबित हुई थी।
इस मूवी में शानदार एक्टिंग से प्रभास बड़े बड़े डायरेक्टर के नजरो में आना शुरु हो गये और फिर इस मूवी के बाद ही प्रभास प्रोनामी, योगी, मुन्ना, एक निरंजन, डार्लिंग, मिस्टर परफेक्ट, रिबेल और मिर्ची जैसी बहुत सारी फिल्मो में नजर आने लगे और इनमें से ज्यादातर फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाल करती रही।मिर्ची मूवी के लिये प्रभास को नन्दी अवार्ड्स फ़ॉर बेस्ट एक्टर खिताब भी मिला था।
Prabhas Age & Height – Prabhas Biography in Hindi
Bollywood से लेकर Tollywood तक प्रभास ने अपनी एक्टिंग के दम पर लाखो लोगो का दिल जीता है।अपनी एक अलग पहचान बनायी है।Prabhas जो अपनी बॉडी को फिट रखने के लिये प्रत्येक दिन जिम करते है और खुद को फिट रखते है प्रभास खुद अच्छी डाइट और योगा भी करते है। Prabhas की age 41 years old है और इनकी Height 6 Foot 1 Inch है।
Prabhas Wife – Prabhas Biography in hindi
Prabhas की अभी तक शादी नही हुई है वो अभी तक Unmarried ही है।
Prabhas SuperHits Movie BahuBali

10 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई बाहुबली फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई किया और फिल्म की सफलता के बाद एक्टर प्रभास ने अपनी फीस बढ़ाकर लगभग 30 करोड़ कर दी है।
Prabhas Car Collection
Prabhas के पास कार में B.M.W कार, रॉल्स रॉयस, बाइक में रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 और कावासाकी निंजा H2R भी है।
Prabhas Net Worth
Prabhas Net Worth 128 crore indian Rs (2021)
1 | Prabhas Net Worth | 128 crore indian Rs |
Prabhas Movie List
S.no | Movie Name |
---|---|
1 | Adipurush |
2 | Radhe Shyam |
3 | Saaho |
4 | Maa Kasam Badla Lunga |
5 | Tridev Pyar Ki Jung |
6 | The Return Of Rebel |
7 | Baahubali |
8 | The Conclusion |
9 | Darling |
10 | Mr. Perfect |
11 | Baahubali: The Beginning (Part I) |
12 | Billa (Telugu) |
13 | Yogi |
14 | Rebel |
15 | Eeshwar |
16 | Mirchi (Telugu) |
इस पोस्ट में हमने Prabhas Biography in Hindi के बारे में बताया उम्मीद करता हु की अपको ये पोस्ट ज़रूर अच्छी लगी होगी।पसंद आने पर पोस्ट को शेयर जरूर करे।
इसे भी पढ़े
Biography of Ram Charan । राम चरण की जीवनी – Gyantech
Allu Arjun Biography In Hindi। अल्लू अर्जुन जीवन परिचय