few facts about Pigeon in hindi– Pigeon Hindi कबूतर जो की एक पक्षी है जिसे इंग्लिश में पिजन भी कहते है।कबूतर पर रोचक जानकारी आज इस पोस्ट के माध्यम से Pigeon in hindi / kabootar in hindi /pigeon hindi meaning/पर जानकारी देने का प्रयास करुगा।
meaning of pigeon in hindi-अगर आप कबूतर पर लेख लिखना चाहते या जानकारी पाने चाहते तो आपको मेरा ये पोस्ट मदद करेगा।आप सभी का हार्दिक स्वागत है ,मेरे इस वेबसाइट जिसका नाम gyantech. tech है।
Table of Contents
Pigeon In Hindi-कबूतर पर रोचक जानकारी
1-कबूतर एक बहुत ही सुंदर पक्षी होता है ।
2-एक अनुमान के अनुसार पूरी दुनिया में कबूतर की संख्या 35cr से ज़्यदा है।
3-यह पक्षी पूरी दुनिया में पाया जाता है।
4-मोसोपोटिया काल के अवशेष से कबूतर इंसान के बीच सम्बन्ध होने के सबूत मिलता है।
5-किसी किसी का मानना है की कबूतर और इंसान 10k साल से साथ रहते है।
6-कबूतर 6000 फ़ीट तक ऊंचा उड़ सकता है।
7-इसकी उड़ने की रफ्तार 160 km/hr तक हो सकती है।
8-इसकी सुनने की क्षमता इंसानो से ज़्यदा होती है जिससे ये काफी दूर तक की ध्वनि को आसानी से सुन सकते है।
9-सुनने के साथ ही इसकी देखने की क्षमता भी अधिक 26 mile दूर से किसी चीज़ को पहचान सकते है।
Essay On Pigeon In Hindi
1-इनकी औसत आयु 20 साल होती है।
2-यह एक ऐसा पक्षी है जो खुद को आइने में देख कर पहचानने की परीक्षा पास कर चूका है।
3-इसकी एक विशेषता ये भी है की ये कभी भी अपना रास्ता नहीं भूलते। चाहे वे 2000km दूर ही क्यू न चले जाये।
4-ऑक्सफ़ोर्ड के अध्यन के अनुसार ये उड़ते समय मानव निर्मित सड़के का इस्तेमाल करते है और मोड़ पर दिशा भी बदलते है।
5-ये एक बार में 2 अंडे देते है ताकि उनका पालन पोषण अचे से हो सके।
6-इनके बच्चे तब तक बहार नहीं आते जब तक वो खुद में समर्थ न हो।
7-कबूतर एक ऐसा पक्षी है जिसके नर और मादा दोनों दूध देते है।
8-इनके दूध को क्रॉप मिल्क कहा जाता है।
9-इनको रोजाना 30 ml पानी की जरूरत होती है।
10-ये हम इंसानो को काफी दिनों तक याद रख सकते है।
11-यह हम इंसानो को उनकी तस्वीर भी पहचान सकते है यह तक की अलग अलग इंसान को भी उनकी तस्वीर देख पहचान सकते है।
12-ये कठिन से कठिन शब्द भी समझ सकते है और उनको पहचान सकते है।
13-ये यहा तक की गणित के अंक भी पहचान सकते है।
14-ये अपने समूह के साथ रहते है या रहना पसंद करते है।
15-भारत में पाए जाने वाले कबूतर सफेद और स्लेटी रंग के होते है।
16-इनका मुख्य भोजन फल , अनाज होते है ।
17-कबूतर जो की शांति का प्रतीक मने जाते है ।
18-कबूतर को काफी समय पहले से ही पालतू बना कर रखा जा रहा है ।
बहुत से लोगो का विचार है की इंसान ओर कबूतर 10000 सालो से साथ रह रहे है ।
19-ऐसा देखा गया है आम तौर पर कबूतर ऊंचे इमारतों पर अपना गोसला बनाते है ।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Information About Pigeon In Hindi , Pigeon in hindi & कबूतर पर रोचक जानकारी / meaning of pigeon in hindi / Pigeon Hindi के साथउससे जुडी जानकारी प्राप्त करवाया है और भी कुछ अगर जानना हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके फॉलो और शेयर करे।
Read More On gyantech
36 रोचक जानकारी तोता के विषय में । About Parrot In Hindi । Parrots In Hindi
35 रोचक जानकारी पांडा के विषय में । Giant Panda Information In Hindi
15 Lines about PEACOCK In Hindi । मोर भारत का राष्ट्रिय पक्षी