Ncb full form in hindi:- आज के अपने इस पोस्ट में Ncb full form in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे , इसके मुख्य कार्य , ये किस तरह की संस्था है , क्या इसके प्रमुख्य कार्य है , NCB OFFICER कैसे बने , क्या योग्यता होना जरुरी , होता है , इस तरह के सभी विषयो को अपने इस पोस्ट में विस्तार से बतायेगे ।
पूरी जानकारी पाने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े । तो बिना समय बर्बाद किये शुरू करते है ।
अभी कुछ दिन पहले मुंबई में अनेक बड़े बड़े बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस को इस संस्था ने जाँच के लिए बुलाया था , जिस कारण आपने भी TV-NEWS पर इस संस्था के बारे में जरूर देखा होगा ।
Table of Contents
Ncb Full Form In Hindi

Ncb Full Form In Hindi
NCB Full Form in Hindi | मादक द्रव्य नियंत्रण विभाग |
NCB Full Form in English | Narcotics Control Bureau |
Ncb Full Form इंग्लिश में होता है Narcotics Control Bureau और हिंदी में मादक द्रव्य नियंत्रण विभाग कहा जाता है ।
NCB Kya Hai
NCB जो की भारत सरकार के अंतरगर्त कार्य करने वाली संस्था है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है । इस संस्था का मुख्य कार्य मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध पदार्थों के दुरुपयोग को रोकना और उन लोगो को पकड़ना होता है जो इसमें शामिल होते है ।
NCB को वर्ष 1986 में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (1985)की धारा 4 (3) के तहत ही स्थापित किया गया था , इस संस्था का मुख्य कार्य मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध पदार्थों के दुरुपयोग को रोकना होता है ।
आज के समय में Shri satya narayan pradhan जो की NCB-महानिदेशक है ।एनसीबी के Director General (महानिदेशक) जो की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) या भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी ही हो सकते है । इसके जोनल ऑफिस मुंबई , इंदौर , दिल्ली , चेन्नई , जम्मू , अहमदाबाद , बेंगलुरु , जोधपुर , गुवाहाटी और पटना में है ।
यह भारत सरकार गृहमंत्रालय के अंतर्गत आने वाली संस्था है , जो की देश के HOME मिनिसिस्टर को रिपोर्ट करती है ।
मादक पदार्थ क्या होता है
यह एक तरह का मादक पदार्थ होता है , जिसके सेवन करने से नींद आ जाना , साथ ही बेहोश हो जाने की नौबत भी आ जाती है । कभी कभी इसके अधिक इस्तेमाल से मनुष्य की जान जाने की भी संभावना होती है ।
कुछ मादक पदार्थ का इस्तेमाल मेडिसिन में पैन किलर के रूप में भी किया जाता है , जिसकी सरकार की तरफ से उपयुक्त मंजूरी होती है । अगर साधारण भाषा में बोले तो यह एक ऐसा पदरथ है जिसके सेवन करने से मनुष्य के समान्य कार्यप्रणाणि प्रभावित होती है ।
What is Motto Of NCB
इस संस्था का आदर्श वाक्य Intelligence enforcement coordination है ।
How to Be a NCB Officer Qualification And Age & Sallary Of NCB Sub Inspector Rank
इस संस्था में अफसर रैंक के लिए जॉब के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरुरी होता है , साथ ही इसके लिए उम्र सिमा कम से कम 21 और अधिकतम 27 वर्ष है । ये उम्र सिमा जनरल वर्ग के लिए है , sc/st के लिए आयु सिमा कुछ छूट मिलती जो आप ncb ke वेबसाइट पर जा कर सही जानकरी पा सकते है ।
Ncb- में सबइंस्पेक्टर के जॉब के लिए आपको ssc- के CGL की परीक्षा को पास करना होगा । Sallary Of NCB Sub Inspector Rank जो की 86000INR तक हो सकता है , ये युवाओ के लिए करियर का एक बेहतरीन अवसर होता है , इस लिए ssc- के एग्जाम को पास करने के लिए पूरी कोसिस करना चाहिए । SSC- पर पूरी जानकरी के लिए CLICK- Here
NCB official Website – Click here
Few More NCB Full Form in hindi
1 | National Codification Bureau | Organization |
2 | Naval Construction Brigade | Transport |
3 | National Cooperative Bank | Banking |
4 | Never Come Back | SMS Short code |
5 | No Claim Bonus | Finance |
6 | National Commercial Bank | Banking |
आज के अपने इस पोस्ट में Ncb Full Form In Hindi / Ncb ka full Form in hindi ,के साथ ही NCB से जुडी तमाम बातो को शेयर किया जो आपके जानकारी को बढ़ाने में मदद करेगा । पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।
Read More on Gyantech
- SDM Full Form In Hindi । एसडीएम का फुल फॉर्म
- CBI FULL FORM IN HINDI
- RTO Full Form In Hindi
- BTC FULL FORM IN HINDI
- SST Full Form in Hindi
Read Few More Graduate Course…..