मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है- नमस्ते दोस्तों !!! आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको , मोबाइल से लोन कैसे ले (Mobile se loan kaise le) के बारे में बतायेगे। आज के समय में कई ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है , जिनके माध्यम से आप मोबाइल फ़ोन से लोन ले सकते है , लोन एक ऐसा विषय है , जो की सभी की जरूरत को पूरा करने के लिए लिया जाता है। उदाहरण के तौर पर , लोन तभी लिया जाता है , जब हमें पैसे की बहुत जरूरत होती है , और हमें कही से पैसे नहीं मिल रहा है , तब जाकर हम लोग लेने के बारे में सोचते है।
ऐसे में जब वही लोन हमे मोबाइल फ़ोन पर ही मिल जाये तो बहुत अच्छा होता है , क्योकि हमें बहुत अधिक भाग दौड़ से बच जाते है। अगर आप भी कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म जो की आपको लोन दे सकते है को जानना चाहते है तो मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
लोन हमें उस समय मदद करता है , जब हमें कही से पैसे मिलने की सम्भावना खत्म हो जाती है , आज के अपने इस पोस्ट में ऐसे कुछ प्लेटफॉर्म को बतायेगे , जिनके इस्तेमाल से आप लोन प्राप्त कर सकते है।
Table of Contents
Mobile se loan kaise le ( मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है )

आज के समय भारत में बहुत ही अच्छी कंपनियां और बैंकिंग संस्थान हैं जो कि आपको मोबाइल फोन के इस्तेमाल करते हुए लोन लेने का सुविधा प्रदान करते हैं, अपने इस लेख में हम वैसे ही चुनिंदा भरोसेमंद प्लेटफार्म को इस पोस्ट में बताएंगे जिनके माध्यम से आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए प्राप्त कर सकते हैं ।
1 | Dhani |
2 | Paysense |
3 | Money Tap |
Dhani App Ke Estemal Karte Mobile se loan kaise le

Mobile se loan kaise le
अब आपको अपने इस पोस्ट में हम dhani ऐप के इस्तेमाल करते हुए, लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं तो श्याम धनी के ब्याज दर कितना है और इसका कितने रुपए तक का लोन हमें मिल सकता है यह सब इस पोस्ट में हम जानेंगे.
Dhani Loan Details In Hindi
लोन देने वाले Application के naam | Dhani App |
अप्लीकेशन की रेटिंग | 3.9 |
व्याज दर | 1% to 13.97% |
Loan Amount | INR 1000 To INR 1500000 |
Minimum Loan Ammount | INR 1000 |
Maximum Loan Amount | INR 1500000 |
Loan Processing Charge | 3% |
धनि एप्लीकेशन के माध्यम से आप १०००, से लेकर १५००००० तक लोन ले सकते है , इसके इस्तेमाल करते हुए , आप छोटी जरूरत या बड़ी जरूरत दोनों के अनुसार लोन ले सकते है , इसका सालाना व्याज दर १३.९९ % होता है , इसके साथ ही आपको ३ महीना से लेकर ३ साल तक के अवधि में पैसे को वापस करना होता है। इस अप्लीकेशन पर मांगे गए जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने बाद ४८ घंटे में लोन आपको लोन अमाउंट मिल जाता है , लोन अमाउंट में ३% प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में कट जाता है।
इस अप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको २१ वर्ष की आयु का होना अनिवार्य है। अगर आप इससे छोटे है तो , आप लोन नहीं सकते है।
Paysense App Ke Estemal Karte Mobile se loan kaise le
अब आपको अपने इस पोस्ट में हम Paysense ऐप के इस्तेमाल करते हुए, लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं तो श्याम धनी के ब्याज दर कितना है और इसका कितने रुपए तक का लोन हमें मिल सकता है यह सब इस पोस्ट में हम जानेंगे.

Mobile se loan kaise le
Paysense Loan Details In Hindi
लोन देने वाले Application के naam | Paysense App |
अप्लीकेशन की रेटिंग | 4 |
व्याज दर | 15% to 26% |
Loan Amount | INR 5000 TO INR 500000 |
Minimum Loan Ammount | INR 5000 |
Maximum Loan Amount | INR 500000 |
Loan Processing Charge | 2.5% + gst |
यह एक लोन देने वाला APPLICATION है , इसमें आप २४ घंटे के अंदर में ५००० से लेकर ५००००० तक लोन अमाउंट १५% से लेकर २६% तक के वायज़ दर पर प्राप्त कर सकते है। इस अप्लीकेशन से लोन लेने ले लिए आपको २१ वर्ष की आयु सीमा होनी चाहिए , इस अप्लीकेशन में लोन अमाउंट के २.५% प्रोसेसिंग फीस और GST को जोड़ के लिया जाता है।
Money Tap App Ke Estemal Karte Mobile se loan kaise le
अब आपको अपने इस पोस्ट में हम MONEYTAP ऐप के इस्तेमाल करते हुए, लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं तो श्याम धनी के ब्याज दर कितना है और इसका कितने रुपए तक का लोन हमें मिल सकता है यह सब इस पोस्ट में हम जानेंगे.

Mobile se loan kaise le
Money Tap Loan Details In Hindi
लोन देने वाले Application के naam | MONEY TAP |
अप्लीकेशन की रेटिंग | 4.3 |
व्याज दर | 13% |
Loan Amount | INR 5000 TO INR 500000 |
Minimum Loan Ammount | INR 5000 |
Maximum Loan Amount | INR 500000 |
Loan Processing Charge | 2% + gst |
यह एक FELXIBLE पेय के ऑप्शन के साथ लोन अमाउंट वापस कर सकने वाला अप्लीकेशन है , यह एक ऑनलाइन आवेदन करके लोन प्राप्त करने वाला अप्लीकेशन है , इस अप्लीकेशन पर आप ३००० से लेकर ५ लाख तक के लोन अमाउंट सालाना १३% के व्याज दर से प्राप्त कर सकते है , इस अप्लीकेशन से लोन पाने ले लिए आपको २० हजार का महीना कमाई का होना अनिवार्य है। इस अप्लीकेशन से आप ,शादी के लिए , घूमने के लिए , दवा के लिए , कुछ सामान खरीदने के लिए लोन प्राप्त कर सकते है। इस अप्लीकेशन से लोन पाने के लिए २१ वर्ष के आयु का होना अनिवार्य है।
लोन लेने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- PAN CARD
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
अगर आप मोबाइल से लोन लेना चाहते है तो आपके पास ऊपर बताये गए डॉक्यूमेंट का होना अनिवार्य है।
आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में
अपने इस पोस्ट में हमने आपको Loan Kaise le Mobile se के बारे में बताया , साथ ही इसके व्याज दर के बारे में भी बताया , मेरे इस पोस्ट में ३ एप्लीकेशन के बारे में बताया , इसके आवला भी अनेक ऐसे अप्लीकेशन है ,जिनके इस्तेमाल से आप लोन प्राप्त कर सकते है।
इस पोस्ट में लिखी गई जानकरी केवल इंटरनेट में उपलब्ध डाटा के अनुसार है , किसी भी तरह के लोन लेने से पहले उसके बारे में पूरी जानकरी प्राप्त करे।
यदि इस पोस्ट में किसी भी तरह से कोई त्रुटि रह गई हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर सूचित करें, जिससे कि हम अपने पोस्ट में सुधार करके सटीक और बेहतर जानकारी आप तक दे सकें.
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद!!!!!!!!!
कोविड-19 के दौर में बिना Mask के घर से बाहर नहीं निकले अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें हमसे गूगल न्यूज़ के माध्यम जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ें
FAQ ABOUT (Mobile se loan kaise le)
-
Q- मोबाइल से लोन कैसे निकालते हैं?
ANS- आज के समय भारत में बहुत ही अच्छी कंपनियां और बैंकिंग संस्थान हैं जो कि आपको मोबाइल फोन के इस्तेमाल करते हुए लोन लेने का सुविधा प्रदान करते हैं, अपने इस लेख में हम वैसे ही चुनिंदा भरोसेमंद प्लेटफार्म को इस पोस्ट में बताएंगे जिनके माध्यम से आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए प्राप्त कर सकते हैं ।
1-Dhani
2-Paysense
3-Money Tap -
Q- तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?
इसके लिए आपको लोन को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। किसी भी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर जा कर अप्लाई करना होगा।
READ MORE ON GYANTECH
2 thoughts on “Mobile se loan kaise le |मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है”