Mirabai chanu biography in hindi : मीराबाई चानू एक भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने भारत को हाल में ही Tokyo Olympics 2021 में सिल्वर मेडल जीत कर देश को गौरवान्वित किया है । ये भारत की दूसरी वेट लिफ्टर है जिन्होंने Olympics मेडल जीता है ।
Karnam Malleswari clinched ने पहला Olympics मेडल 69kg के श्रेणी में bronze मेडल 2000 सिडनी के गेम में जीता था ।
साल 2018 में भारत सरकार ने Mirabai chanu को पद्मश्री तथा राजीव गाँधी खेल पुरुस्कार से भी सम्मानित किया है, जो कि एक बहुत बड़ा सम्मान है । मीराबाई जो भारत के मणिपुर की रहने वाली है ।
Table of Contents
मीराबाई चानू जीवन परिचय [Mirabai chanu Biography in hindi]
![Mirabai Chanu biography in hindi [2022]](https://i0.wp.com/www.gyantech.tech/wp-content/uploads/2022/04/Pawan-Kalyan-Biography-in-Hindi-30-1024x576.png?resize=975%2C548&ssl=1)
1 | नाम | मीराबाई चानू |
2 | पुरा नाम | साइखोम मीराबाई चानू |
3 | जन्म तारीक | 8/8/1994 |
4 | Age उम्र | 27 Year |
5 | नागरिकता (Nationality) | भारतीय (Indian) |
6 | Mirabai chanu state | मणिपुर |
7 | धर्म | Hindu |
8 | जाति | Not Know |
9 | Occupation | खिलाड़ी |
10 | Game | वेट लिफ्टिंग |
11 | वर्ग | 48kg |
12 | Food | Non Veg |
13 | Hobbies | Traveling and Listening Music |
शारीरिक बनावट (Physical Status OF Mirabai Chanu)
लम्बाई (Hight) | 4 फिट 11 इंच |
वजन Weight | 48 किलोग्राम |
रंग Colour | गोरा |
आँखों का कलर | काला (Black) |
कुल मेडल (Total Medal OF Mirabai Chanu)
1 | गोल्ड (Gold) | 2 |
2 | सिल्वर (Silver) | 1 |
3 | ब्रॉज | 1 |
4 | Mirabai Chanu Inspiration | कुंजरानी देवी (KunjRani Devi) |
साइखोम मीराबाई चानू रजत पदक (Mirabai Chanu Weightlifting silver in Olympics)
टोक्यो ओलिंपिक/ Tokyo Olympics 2021 में मीरा बाई चानू ने भारत को वेट लिफ्टिंग में 49 किलोग्राम केटेगरी में रजक पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है । इसके साथ ही भारत को साल 2021 के ओलिम्पिक में पहला पदक हासिल हुआ ।
मीराबाई चानू जन्म (Date of Birth)
मीराबाई का जन्म मणिपुर के इम्फाल के नोंगपोक कक्चिंग गांव में हुआ था । इनके पिता Pwd में कार्यरत थे । इनकी माता एक हाउसवाइफ है । मीराबाई कुल 6 भाई बहन है ।
Mirabai Chanu Family
Father Name | साइकोहं कृति मैतेई |
Mother Name | साइकोहं ऊँगबी तोम्बी लीमा |
Husband Name | Not Married |
Brother Name | Not Know |
Sister Name | Not Know |
साइखोम मीराबाई चानू कोच (Mirabai Chanu Coach)
वेट लिफ्टिंग में मीरा की कोच कुंजरानी देवी है । जो खुद भी एक वेट लिफ्टिंग में एक भारतीय खिलाड़ी है । कुंजरानी देवी भी इम्फाल मणिपुर की ही रहने वाली है । कुंजरानी देवी का जन्म 1 March 1968 को इम्फाल के Kairang Mayai Leikai में हुआ था ।कुंजरानी देवी CRPF में Commandant की रैंक पर है ।इसके साथ ही वे CRPF के सेंट्रल स्पोर्ट्स टीम में नोडल अफसर भी है ।
मीराबाई का वेटलिफ्टिंग का सफर
साल 2012 में शुरुआत करते हुए मीराबाई ने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में ब्रॉज मैडल जीता था । इसके बाद साल 2013 में जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता था। 2014 कामनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मैडल जीत लिया था ।लेकिन साल 2016 के रिओ ओलंपिक्स में वो क्लीन एंड जर्क सेक्शन में बुरी तरह चूक गयीं थी । फिर साल 2018 कामनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मैडल जीता और रिकॉर्ड भी बना दिया था ।
मीराबाई का सम्मान : खेलों में इनके बेहतर प्रदर्शन और लगन के लिए , मणिपुर के मुख्यमंत्री ने भी इन्हें 20 लाख की राशि इनको प्रदान की थी । इन्होने अपने प्रदर्शन से अपना, मणिपुर और इंडिया का नाम रोशन किया है ।
Tokyo Olympics 2021 में सिल्वर मेडल जीतने पर ,₹50 lakh (US$70,000) from the Government of इंडिया & ₹1 crore (US$140,000) from the Government of मणिपुर की तरफ से । इसके साथ ही पुलिस में ASP Rank भी मिला । ₹2 crore (US$280,000) from रेलवे के तरफ से भी मिला ।
लकड़ी के गट्ठर उठाने से लेकर अंतराष्ट्रीय पोडियम तक पहुंचने का सफर मीरा बाई का बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा है । बचपन की एक बात का वर्णन उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था ,मीराबाई अपने माता पिता की छठी औलाद हैं ।
मीराबाई बताती हैं कि, “हम 6 भाई बहन हैं तो उन सब को देखने में घरवालों को बहुत ही ज्यादा दिक्कत होती थी ” ,बचपन में जब मीराबाई अपने बड़े भाई के साथ रोज चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी बटोरने के लिए जंगल जाती थी । तो वे अपने भाई से ज्यादा बड़े लकड़ी के गठे खुद उठा लिया करती थीं । जिसे देख उनके गांव वाले कहते थे तुम बड़ी मजबूत हो तुम्हे कुछ करना चाहिए ।
FAQ ABOUT Mirabai Chanu
-
MiraBai Chau Husband Name Kya hai ?
Mirabai is Unmarried
-
MiraBai Ki state Kaun Si hai ?
मणिपुर
READ MORE ON GYANTECH
- Rupali Ganguly Biography in hindi|रूपाली गांगुली का जीवन परिचय
- PV Sindhu biography in Hindi । पी वी सिंधु का जीवन परिचय जाति & पति
- Saina Nehwal Biography in hindi । साइना नेहवाल का जीवन परिचय
- Khan Sir Patna Biography in Hindi Wiki, Age, Height, Family, Wife Name In Hindi
- Ravi Kumar Dahiya Biography in Hindi | रवि कुमार दहिया जीवन परिचय
आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको मीराबाई चानू का जीवन परिचय | Mirabai chanu biography in hindi के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद जरूर आएगा।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!
FOLLOW GYANTECH @ GOOGLE NEWS