Meesho Par Business Kaise Kare- नमस्ते दोस्तों, आज के अपने ब्लॉग में हम आप सबके लिए एक और पैसे कमाने से जुड़ा हुआ पोस्ट लेकर आए हैं, अक्सर त्योहारों के समय ,टीवी पर आने वाले विज्ञापन मैं मीशो एप के बारे में आपने जरूर से देखा होगा, मीशो का विज्ञापन, इंडिया उस से जुड़ी हुई जानकारी किसी न किसी माध्यम से या किसी ना किसी के द्वारा आपको जरूर बताई गई होगी, आज के मेरे इस पोस्ट में मीशो एप से बिजनेस कैसे करें (Meesho Par Business Kaise Kare) के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेंगे.
जैसा की मैंने अपने पिछले पोस्ट में महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं के बारे में बताया था इस पोस्ट के साथ ही आप उस पोस्ट को भी जरूर पढ़ें ताकि अगर आप एक महिला हैं तो आपको यह बात समझ में आ सके कि आप घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं.
अपनी पोस्ट के शुरुआत में हम आपको यह बताएंगे मीशो एप क्या है अगर आपको नहीं जानकारी है तो आप समझ सके कि Mesho क्या है ? इससे जुड़कर कैसे पैसे कमाए जा सके इसके बारे में आगे हम विस्तार से बताएंगे ,तो चलिए पोस्ट की शुरुआत करते हैं और जानते हैं इसके बारे में , पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको पोस्ट से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सके.
Table of Contents
Meesho क्या है (What is Meesho App in Hindi)
मीशो एप क्या है, यह एक प्रोडक्ट सेलिंग कंपनी है, इस प्लेटफार्म पर बड़े कारोबारी से लेकर छोटे स्तर के कारोबारियों के भी समान बिकते हैं , बड़े कंपनी के प्रोडक्ट तथा छोटी कंपनी के प्रोडक्ट दोनों ही Meesho पर उपलब्ध होते हैं, जिस तरह से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट एक ई-कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफार्म है ठीक उसी प्रकार Meesho भी एक शॉपिंग प्लेटफार्म है.
इस एप्लीकेशन पर उपलब्ध प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं , इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके प्रोडक्ट बहुत ही बेहतर और उच्च क्वालिटी के होने के साथ ही काफी कम दाम में उपलब्ध होते हैं.
जैसा कि आप सभी जानते हैं Meesho जिससे पैसे भी कमाया जाता है, क्योंकि यह एक डिजिटल मार्केटिंग ऐप के रूप में काम करता है ,Meesho यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के बिजनेस कर सकते हैं, जी हां यह सच है आपने भी बहुत बार सुना होगा बिजनेस करने के लिए लाखों लाखों रुपए की जरूरत होती है लेकिन Meesho के साथ आप जुड़ कर के बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं और एक बिजनेस को बेहतर और प्रभावी ढंग से कर सकते हैं.
Kya Meesho app safe hai
जहां बाद बिजनेस की आती है और पैसे की आती है तो सबसे पहले, मन में यह सवाल आता है कि जिस प्लेटफार्म का हम इस्तेमाल कर रहे हैं क्या वह सेफ है ? वैसे ही आपके मन में मिशों के बारे (Kya Meesho app safe hai ) में भी सवाल आता होगा .
आपको बता देता हूं Meesho भारत की एक रजिस्टर कंपनी है , जिसकी टोटल फंडिंग वैल्यू $500M से भी ज्यादा है , इस कंपनी का हेड ऑफिस भारत के बेंगलुरु शहर में स्थित है , यह एक रीसेलिंग कंपनी है , जिसको गूगल प्ले स्टोर पर 5000000 से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है, उपरोक्त यह सभी बातें, यह बताती हैं कि यह एक विश्वसनीय कंपनी है.
Meesho App का मालिक कौन है (Owner Name Of Meesho App)
इस एप्लीकेशन के मालिक भारतीय मूल के हैं दो नागरिक हैं, जो कि IIT Dehli से ग्रेजुएट से ग्रेजुएट हैं, विदित आत्रे और संजीव बरनवाल Meesho App के मालिक हैं.इसकी स्थापना साल 2015 में की गई थी, Meesho नाम से इनकी वेबसाइट भी है, और यह एप्लीकेशन उनकी वेबसाइट का ही एक बदला हुआ रूप है.
Meesho App डाउनलोड कैसे करें
DownLoad Form Play Store | Click Here |
Meesho app kaise use kare
Meesho app kaise use kare , Meesho ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद उसका इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में हमें जानकारी देंगे.
1 | Meesho को डाउनलोड करने के बाद इस को ओपन करें, |
2 | इसके बाद अपना Mobile नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करें. |
3 | OTP को स्वतः ही Verify कर लेगा |
4 | इसके बाद में Meesho कुछ जरूरी परमिशन मांगेगा जिसको आपको देना है |
5 | इसके अगले स्टेप मैं आपको अपना GENDER सेलेक्ट करना होगा |
6 | इस तरह से आपका मीशो एप पर एक प्रोफाइल सफलतापूर्वक बन जाता है जिसके इस्तेमाल से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |
Meesho se paise kaise kamaye (Meesho Par Business Kaise Kare)
इस एप्लीकेशन पर उपलब्ध प्रोडक्ट को बिक्री करा कर आप पैसे कमा सकते हैं, अब आप यह सोच रहे होंगे कि हम उसको कैसे बिक्री कर आएंगे , आपको बता दूं कि आप अपने उस प्रोडक्ट की एक सूची बनाएं जिसको आप को बिक्री करवाना है और उन प्रोडक्ट को आप व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर करें, ऑर्डर डिलीवर करना , या आर्डर को रिटर्न करना यह काम Meesho खुद करता है.

अगर आपके पास एक अच्छा खासा सर्कल बन जाता है महीने के हजार से लाख रुपए तक बहुत आराम से कमा सकते हैं , आज के समय में बहुत से लोग ऐसा कर रहे हैं उनके प्रोडक्ट बिक रहे हैं इंस्टाग्राम फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से तो आपके भी प्रोडक्ट जरूर से दिखेंगे थोड़ा मेहनत और थोड़ा खुद पर विश्वास रखना बहुत जरूरी है.
Find New Customers For Meesho
1 | फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट की पिक्चर को शेयर जरूर करें |
2 | इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट की पिक्चर को जरुर शेयर करें |
3 | व्हाट्सएप पर अपने प्रोडक्ट की पिक्चर को जरुर शेयर करें |
4 | OlX पर अपने प्रोडक्ट के पिक्चर को जरुर शेयर करें |
5 | फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपना अकाउंट बनाएं और वहां पर प्रोडक्ट को जरूर शेयर करें |
Meesho App के फायदे
- Cash on Delivery की सुविधा मिलती है.
- Zero Investment से बिज़नस शुरू कर सकते हैं.
- First Order में भारी डिस्काउंट मिलता हैं.
- Free Return Policy से जिससे प्रोडक्ट पसंद ना आने पर आप उसको बिना पैसे खराब किए वापस कर सकते हैं.
- दोनों संस्थापक फ़ोर्ब्स के Top 30 लिस्ट में आते हैं.
- Products की Quality भी अच्छी रहती है.
- Weekly Target पूरा करें और ज्यादा पैसा कमायें.
- Challenges और Lottery Spin से भी पैसे कमा सकते हैं.
- Meesho Credits से Product खरीदने पर Price कम लगता है
- Business Logo , इसके इस्तेमाल करते हुए आप अपना खुद का ब्रांड बना सकते हैं.
Faq About (Meesho Par Business Kaise Kare)
मीशो एप का मालिक कौन है?
इस एप्लीकेशन के मालिक भारतीय मूल के हैं दो नागरिक हैं, जो कि IIT Dehli से ग्रेजुएट से ग्रेजुएट हैं, विदित आत्रे और संजीव बरनवाल Meesho App के मालिक हैं.इसकी स्थापना साल 2015 में की गई थी, Meesho नाम से इनकी वेबसाइट भी है, और यह एप्लीकेशन उनकी वेबसाइट का ही एक बदला हुआ रूप है.
मीशो कौन से देश की कंपनी है?
इस एप्लीकेशन के मालिक भारतीय मूल के हैं दो नागरिक हैं, जो कि IIT Dehli से ग्रेजुएट से ग्रेजुएट हैं, विदित आत्रे और संजीव बरनवाल Meesho App के मालिक हैं
अंतिम कुछ शब्द इस पोस्ट के विषय में
अपने इस पोस्ट में हमने Meesho Par Business Kaise Kare के बारे में बताएं, आशा करते हैं यह पोस्ट आपकी जरूरतों को पूरा करेगा
यदि इस पोस्ट में किसी भी तरह की कोई त्रुटि रह गई है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं जिससे कि हम अपने उद्देश्य के अनुसार सटीक जानकारी आपको प्रदान कर सकें.
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद!!!!
कोविड-19 के दौर में बिना Mask के घर से बाहर नहीं निकले अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें हमसे गूगल न्यूज़ के माध्यम जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ें
Read More on GyanTech
Meesho Par Business Kaise Kare Video @