10-Tips ! Ladki Se Kaise Baat Kare(लड़कियों से बात करने का तरीका)

ladki se kaise baat kare :-आज के समय में अनेक ऐसे लड़के है जिनको लड़कियों से बात करने में परेशानी होती है। वो अक्सर नर्वस फील करने लगते है या ऐसे बात नहीं कर पाते जिससे कोई लड़की इम्प्रेस हो , ऐसे में मेरे उन भाइयो की दोस्ती नहीं हो पाती है। कुछ लोगो को तो इतना बुरा हाल होता है की वो अपने क्लास मेट से या दोस्त से भी बात नहीं कर पाते है और हमेशा परेशान रहते है।

वैसे दोस्तों के लिए मेरा ये पोस्ट मदद करेगा इस पोस्ट में ऐसे कुछ तरीके या कैसे बात करे लड़की से बात कैसे (ladki se kaise baat kare) & (kisi ladki se kaise baat kare) करे के बारे में पूरा विस्तार से बात करेंगे। जिससे आपके मन की नर्वस फीलिंग कम होगी और आप भी लड़की से अच्छे से बात कर पाएंगे।

अगर आप किसी भी लड़की से अच्छे से बात ही नहीं कर पाएंगे तो कैसे अपने रिश्ते को आगे बढ़ा पाएंगे ये सोचने की बात है। कुछ लोग तो ऐसे होते है जिनको लड़की से फ़ोन पर बात (ladki se kaise baat kare phone par) करने में भी दिक्तत होती है।

चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है कैसे किसी लड़की (लड़कियों से बात करने का तरीका) से बात करते है।

All New Duolingo Promo Codes December 2023 17

Ladki Se Kaise Baat Kare & Ladki Se Baat Kaise Kare :

इस पोस्ट में हम आपको लड़की से कैसे बात करे (ladki se kaise baat kare) & गर्ल फ्रेंड से बात कैसे करे, और अपनी बात से किसी लड़की को इम्प्रेस कैसे करे जैसे टॉपिक पर जानकारी साझा करेंगे।

  • दोस्ती करे
  • अपनी बात को अच्छे से रखे
  • अपनी बात की शुरुवात हमेशा सामने वाले के मूड को समझते करे
  • अपनी पसंद और न पसंद के साथ ही साथ लड़की के पसंद और न पसंद को समझे और बातये
  • उसके बातो को ध्यान से सुने , बात के भाव को समझे
  • अपनी बात कहते मैंने कहा ये सही है ये भाव निकाल दे अपने दिमाग से
  • शक कभी न करे
  • विश्वास करे
  • लड़की को मदद करे (उसके जरूरत के अनुसार मदद करे )
  • बिना बात का गुस्सा न व्यक्त करे

1. दोस्ती करे :-

किसी भी लड़की से बात करने के लिए आपके पास लड़की दोस्त का होना जरुरी है। यदि आप उन लोगो में है जिनकी दोस्त ही नहीं तो सबसे पहले आपको अपने लिए एक लड़की दोस्त बनाना होगा।

लड़की से बात करने के लिए आपके पास लड़की दोस्त होना बहुत जरूरी है , आप ऑनलाइन ऑफलाइन किसी भी लड़की से दोस्ती करें और उससे बात करें , बहुत से लोग को ऑफलाइन लड़की के सामने जाकर बात करने में परेशानी होती है

वैसे मेरे भाई अपने लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन के सवाल करते हुए लड़की से दोस्ती करें.. ताकि आप बात कर सके आज के समय में बहुत से एप्लीकेशन है जहां पर आपको इंडियन और विदेशी दो तरह की लड़कियां दोस्ती के लिए मिलती है आप अपने पसंद के अनुरूप किसी भी लड़की से दोस्ती करें और बात करने का प्रयास करे।

2. अपनी बात को अच्छे से रखे –

जब आपकी दोस्ती किसी लड़की से हो जाती है और आप लड़की से बात करते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए , आप लड़की को अपने बारे में अच्छे से बता पाएं और साथ ही साथ लड़की के बारे में भी पूछें और जाने ।

जिसको सीधे तौर पर कहे तो इंट्रोडक्शन के रूप में समझे और अपने बारे में पूरा अच्छे से बताएं अपनी बात रखते हैं नर्वस फीलिंग ना हो उसके लिए आप रिलैक्स महसूस करते हुए बात करें दिमाग में इस बात को ना आने दे आप किसी लड़की से बात कर रहे हैं इसे आप नर्वस कम होंगे पर अपने बारे में बेहतर और अच्छे तरीके से बता पाएंगे ।

3. अपनी बात की शुरुवात हमेशा सामने वाले के मूड को समझते करे –

जब भी आपको बात करने का मौका लगे तो इस बात का ध्यान जरूर दें सामने वाली लड़की का मूड अभी के समय पर कैसा है ।

यदि सामने वाली लड़की एक्सप्रेस महसूस करें या उसको और कोई जरूरी काम करना हो तो वह आपके बातों के साथ रूचि नहीं दिखाएगी तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें सामने वाला आपसे बात करने के मूड में है या नहीं।

4.अपनी पसंद और न पसंद के साथ ही साथ लड़की के पसंद और न पसंद को समझे और बातये

जब आप शुरुआत के कुछ दिनों में किसी लड़की से बात करने लगते है आप लड़की के पसंद और नापसंद के बारे में जानने का प्रयास करें ठीक उसी तरह से अपनी पसंद और नापसंद के बारे में लड़की को बताएं यह बातें देखा जाए तो सबसे अधिक महत्वपूर्ण है ।

क्योंकि बहुत बात ऐसी हो सकती हैं जो मुझे पता नहीं और मेरे सामने वाली दोस्त लड़की को वह चीज ना पसंद है और मैं वह हरकत बार-बार करता रहूं देखना एक दिन वह लड़की मुझसे बात करना बंद ही कर देगी , इस बात का जरूर ख्याल रखें जब भी किसी लड़की से बात करें (ladki se kaise baat kare ) तो उसकी पसंद और नापसंद के बारे में जानने का प्रयास जरूर करें ।

5.उसके बातो को ध्यान से सुने , बात के भाव को समझे

जब कभी आप किसी लड़की से बात करें इस बात का विशेष ध्यान दें कि वह लड़की आपके बातों में रुचि ले रही है या नहीं यदि लड़की आपकी बातों में रूचि हो रही है , तो वह एक ना एक दिन आपसे बात करना बंद कर देगी , तो इस बात को पहले ही आप समझने का प्रयास करें सामने वाले लड़की का आपके बातों में कितना रुचि है जो कि आप उसकी बातों को ध्यान से सुनते हुए ही समझ सकते हैं ।

6. अपनी बात कहते मैंने कहा ये सही है ये भाव निकाल दे अपने दिमाग से

बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि मैं जो कह रहा हूं वही सही है और सामने वाले की बात की इस बात के लिए वैल्यू नहीं है कि वह मेरी बात को काट रहा है, मेरी समझ से दोस्त यह रिश्ते की समाप्ति की निशानी है यदि इस बात को लेकर आपके और आपके लड़की दोस्त के बीच में तकरार बढ़ेगा तो एक न एक दिन लड़की आपसे बात करना बंद कर देगी जो कि मेरी समझ से सही नहीं है।

7.शक कभी न करे

अपने और अपने दोस्ती के बारे में कभी भी शक ना करें , क्योंकि अक्सर शक करने पर अच्छा खासा रिश्ता भी खराब हो जाता है और वह टूट जाता है इसलिए अपने रिश्ते में शक को दूर ही रखें ।

8.विश्वास करे

सामने वाली लड़की दोस्त पर इतना ही विश्वास करें जितना आप अपने लड़के दोस्तों पर करते हैं , विश्वास की कमी किसी भी रिश्ते को पनपने नहीं देती इसलिए लड़की दोस्त पर विश्वास बनाकर रखें ।

उदाहरण के तौर पर आप ही समझे यदि आप हो किसी को अपना दोस्त मानते हैं और आपको 1 दिन मालूम चलता है कि वह सामने वाला तो आपके ऊपर जरा सा भी विश्वास नहीं करता ना आपकी बातों पर विश्वास करता है नहीं आपके बातों की अहमियत देता है तो क्या आप उस इंसान से दोबारा बात करने जाएंगे बहुत से लोग नहीं जाएंगे वैसे जिस लड़की के साथ भी लागू होता है इसलिए रिश्ते में विश्वास बना कर रखें।

9.लड़की को मदद करे (उसके जरूरत के अनुसार मदद करे )

लड़की दोस्त की जरूरतों को हमेशा ध्यान दें और जितना हो सके उतना अपनी तरफ से मदद करने का प्रयास करें क्योंकि यदि कोई मुसीबत में होता है और आप से मदद की उम्मीद करता है और आप उस समय मदद ना करें तो फिर आप क्या मुंह लेकर के उसके पास जाएंगे बात करने के लिए इस बात का ध्यान रखें ।

10.बिना बात का गुस्सा न व्यक्त करे

आज के समय में बहुत से लोगों को बिना बात का गुस्सा व्यक्त करने का एक चलन चल पड़ा है , बिना किसी बात का सामने वाले के ऊपर चिल्ला पढ़ना भी किसी रिश्ते को खत्म करने के लिए काफी होता है यदि आप में भी इस तरह की क्वालिटी है तो मेहरबानी करके अपने क्वालिटी को अपने पास ही रखें और सामने वाले को कभी इस बात का एहसास ना होने दें कि आप बिना बात का गुस्सा का इजहार करते हैं।

मेरी सलाह यह है कि यदि किसी लड़की से गर्लफ्रेंड बनाने का भाव है दिल में रखते हैं और शुरुआत दोस्ती से करते हैं तो वह सही है लेकिन लंबे समय तक दोस्ती को खींचने का प्रयास करने में कभी ऐसा हो सकता है कि आप सोचते रह जाए और लड़की किसी लड़के से इंप्रेस होकर की गर्लफ्रेंड बन जाए।

किसी भी लड़की से बात (kisi ladki se kaise baat kare) करने के लिए आपको ऑफलाइन माध्यम में देखा जाए तो दो तीन बातें बहुत जरूरी है जिनको आप को ध्यान देना चाहिए , किसी भी लड़की को घूरने की आदत आपके इंप्रेशन को डुबो सकता है और आपके बनते रिश्ते को बिगाड़ सकता है इसलिए घूरने की आदत से थोड़ी दूरी बनाकर रखें , बहुत सी लड़कियों को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं होता कि कोई लड़का उसके शरीर को घूरता है यदि आप की भी आदत है इस तरह की मेहरबानी करके थोड़ा इसको सुधार करें और फिर किसी लड़की से बात (ladki se kaise baat kare)करने का प्रयास करें।

अपने पोस्ट में हमने बहुत तरह के टॉपिक के ऊपर चर्चा किया जिनके अपनाते हुए आप किसी लड़की से बात कर सकते हैं या किसी लड़की से कैसे बात कर सकते हैं के बारे में आप समझे ,उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपके जानकारी को बढ़ाने वाला है और हमें भी उम्मीद करते हैं कि आप अपने पसंद के अनुरूप (kisi ladki se kaise baat kare) लड़की से जल्द से जल्द बात करना शुरुआत कर पाए।


FAQ : ladki se kaise baat kare

Q- लड़कियों से बात कैसे शुरू करें?

ANS- किसी भी लड़की से बात करने लिए आपको उससे पहले दोस्ती करना जरुरी है। अपने बारे में अच्छे से बताना भी जरुरी है। नर्वस होने से बचे बात करते समय।

Q- लड़की से क्या क्या बातें करें?

ANS- आप उसकी पसंद और रूचि को समझे या उस विषय पर बात करे।


निष्कर्ष :

इस पोस्ट में हमने आपको लड़की से कैसे बात करते (ladki se kaise baat kare) हैं के बारे में बताया या किसी लड़की से कैसे बात करें (ladki se kaise baat kare) कि बारे में बताया , अब यह निर्भर करता है कि आप किसी लड़की से किस नियत के अनुसार बात करते हैं आप उसे गर्लफ्रेंड के रूप में बात करने की प्रयास कर रहे हैं या फिर एक दोस्त के रूप में आप से बात करने का कोशिश कर रहे हैं आपके ऊपर करता है कि आप उस लड़की के साथ अपने रिश्ते को कैसे आगे लेकर जाना चाहते है।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद , जिन आदतों को सुधारने के लिए कहा गया है कृपया उनको सुधार करके किसी लड़की से बात करने का प्रयास करें इस पोस्ट में दिए गए जानकारी सिर्फ जानकारी और को बढ़ाने के प्रयास है किसी भी गलत भाव या भावना को बढ़ावा देने का हमारा कोई उद्देश्य नहीं है और ना ही हम इस तरह की किसी बात का समर्थन करते हैं।


For Guest Post and Sponsorship Post Mail On admin@gyantech.tech 

Read More Post Visit Home Page : Click Here


Leave a Reply