Khan Sir Patna Biography in Hindi : आज के पोस्ट में एक ऐसे टीचर के विषय ने जिनका वीडियो कॉल पर पड़ने का अंदाज़ सबको पसंद आता है ।
खान सर पटना वाले के नाम से प्रसिद्ध एक अध्यापक जिसकी ख्याति पुरे देश में है ।खान सर के यूट्यूब वीडियो पुरे देश के पढ़ने वाले बच्चे पसंद करते है ।
आज अपने इस पोस्ट में हम उनके ही बायोग्राफी के विषय में बात करते है । ये ऐसे टीचर है जिन्होंने अपने कोचीन को यूट्यूब पर ले कर आये । इसके एक वीडियो जो अभी अपलोड होता है उन पर देखते देखते मिलियन में View आ जाती है । ये इनकी प्रसिद्धि को बताता है ।
इनके पढ़ने का अंदाज़ सबसे निराला है । जो की सबसे जयदा पसंद आता है । खान सर आज पटना ही नहीं पुरे देश के बच्चो को मार्गदर्शन देते है अपने यूट्यूब के माध्यम से ।
Table of Contents
Khan Sir Patna Biography in Hindi – खान सर लेटेस्ट न्यूज़
वर्तमान समय में खान सर ने कोरोना के विषय में कुछ वीडियो बनायें हैं । उनके वीडियो जो की देश और समाज दोनों के लिए काफी फायदेमंद रहा । इनकी वीडियो से बहुत लोग को इस महामारी में हेल्प मिली ।
इस देश के प्रधानमंत्री और मशहूर सिंगर सोनू निगम जैसे लोगों भी खान सर की प्रसंशा कर चुकें हैं ।Khan सर के उन वीडियो के विषय में अधिक जानकारी के लिए उनके यूट्यूब चेंनेल में जाये ।
Khan Sir Patna Biography in Hindi

1 | वास्तविक नाम (Real Name) | फैज़ल खान |
2 | प्रसिद्धि नाम (Nickname) | Khan Sir, Khan Sir Patna |
3 | प्रोफेशन (Profession) | टीचिंग , Youtuber |
4 | Language Known | Hindi & English |
5 | Hobbies | Reading Book & Helping Poor Student , Travelling |
6 | Date Of Birth | Not Know |
7 | Date Of Birth Year | 1986 |
8 | Age (as of 2021) | 35 Year |
9 | जन्म स्थान (Birthplace ) | गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (Gorakhpur, Uttar Pradesh, India) |
10 | Hometown | Gorakhpur, Uttar Pradesh, India |
11 | वर्तमान घर | पटना, बिहार भारत |
12 | धर्म | मुस्लिम |
13 | शिक्षा | इलाहबाद यूनिवर्सिटी से B.Sc, M.Sc |
14 | Nationality | Indian |
15 | Source Of Income | YouTube, Khan GS Research Centre Patna |
16 | Why Famous | For His You Tube Channel |
17 | Net Worth, Salary | Approx. 50 lakhs-1.6 crore INR |
Khan Sir Patna Biography in Hindi -Family Detail
1 | Khan Sir Father Name | Not Know ( Retired Army Officer ) |
2 | Khan Sir Mother Name | Not Know (House Maker ) |
3 | Khan Sir Brother Name | Not Know (1 elder brother in Army) |
4 | Khan sir Sister Name | Not Know |
Khan Sir Height Weight

1 | Height in centimetres | 165 cm |
2 | Height in metres | 1.65 m |
3 | Feet & Inches | 5′ 5″ |
4 | khan sir Weight in KG | 67 kg |
5 | Khan Sir Weight in lbs | 148 lbs |
6 | Khan Sir Eye Colour | Black |
7 | Khan Sir Hair Colour | Black |
Khan Sir Wife Name , Girl Friend Name
Khan Sir Wife Name | Not Married |
Khan Sir Girl Friend Name | Not Know |
Khan Sir Patna Biography in Hindi – Career
खान सर काफी समय से पटना में ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ नाम से कोचिंग संस्थान चला रहे हैं। शुरुआत में उनके कोचिंग संस्थान में छात्र कम थे, लेकिन जिस तरह से वह आगे बढ़े, उसे देखते हुए उनकी कोचिंग बहुत तेजी से बढ़ी।
अप्रैल 2019 में, उन्होंने अपना एक चैनल YouTube पर खोला, अब यह चैनल पूरे भारत में खान सर की लोकप्रियता का कारण बन गया है।
सिर्फ एक महीने में उनके यूट्यूब चैनल के 10 लाख सब्सक्राइबर हो गए हैं, शायद ही कोई चैनल एजुकेशन चैनल में इतनी तेजी से बढ़ रहा होगा।
खान साहब की खासियत से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। फिलहाल उनके 32 लाख सब्सक्राइबर हैं। यह संस्थान सरकारी नौकरियों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करता है। पटना के इस संस्थान को कई तरह की प्रतियोगिता की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
Khan Sir Patna Biography in Hindi -Family Background

खान सर का जन्म भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। खान साहब का असली नाम कोई नहीं जानता, कोई उन्हें फैजल खान के नाम से जानता है और कोई उन्हें अमित सिंह के नाम से जानता है ।
उन्होंने कभी अपने असली नाम का खुलासा नहीं किया, और उनके पिता सेना में थे, और उनकी मां एक गृहिणी हैं।
खान सर का एक बड़ा भाई है जो सेना में कमांडो है। खान सर की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, मई 2020 में इनकी सगाई होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इनकी शादी अभी टाली गई है, लड़की बीएचयू में डॉक्टर है।
Some Unknown Facts : Khan Sir Patna Biography in Hindi
- वे अनाथ बच्चों के आश्रमों की भी मदद करते हैं। खान सर ने एक अनाथालय शेड भी शुरू किया है। जिसमें उन्होंने उन सभी बच्चों की देखभाल करने और उन्हें पढ़ाने की कोशिश की जों अनाथ है ।
- khan सर ने एक गौशाला भी खोली है ।
- खान सर की विशेषता यह है कि वे सबसे कठिन सिद्धांत को बहुत ही सरल भाषा में समझाते हैं।
- खान सर बारे में कहा जाता है कि किसी जमाने में वे पॉलिटेक्निक की पढ़ाई भी किया करते थे।
- खान सर अपनी मेहनत और किस्मत की वजह से वह भारत ही नहीं विदेशों में भी इतने मशहूर हो गए हैं कि आज कई छात्र उनके साथ पढ़ना चाहते हैं।
- खान सर को दबाने की बहुत कोशिश होती है, लेकिन खान सर हर बार आगे बढ़ते रहते हैं।
Social Media Information Of Khan Sir
- Instagram-@khansirpatna_
- Twitter –@khansirpatna
- Facebook-@KhanSirPatna
आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में
आशा करते है आपने ये पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा । खान सर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की होगी । पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से आपका धन्यवाद !!!!
इस पोस्ट पर अपना विचार व्यक्त करने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे।
FAQ : KHAN SIR PATNA WIKIPEDIA
Q- खान सर कौन है ?
Ans – खान सर काफी समय से पटना में ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ नाम से कोचिंग संस्थान चला रहे हैं। शुरुआत में उनके कोचिंग संस्थान में छात्र कम थे, लेकिन जिस तरह से वह आगे बढ़े, उसे देखते हुए उनकी कोचिंग बहुत तेजी से बढ़ी।
Q- किस यूनिवर्सिटी से खान सर ने अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है ?
Ans – इलाहबाद यूनिवर्सिटी
Q- खान सर का मंथली इनकम कितना है?
ANS – 14 लाख रुपए
READ MORE :-
nice