it full form in hindi-आज के समय में कोई भी ऐसा कार्य नहीं जिसमे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल न हो। आज के समय टेक्नोलॉजी हमारे जीवन की एक प्रमुख जरूरत बन गई है।
आज के पोस्ट में हम लोग जानेगे IT FUll form in hindi / IT Course Details in Hindi /आईटी क्या है के विषय में ।
आज के पोस्ट में हम लोग जानेगे IT FUll form in hindi / IT Course Details in Hindi /आईटी क्या है के विषय में ।
आज के समय की मुख्य जरूरत में मोबाइल , लैपटॉप & कंप्यूटर और ईमेल है।जो की मानव द्वारा निर्मित है।इस सेंचुरी में टेक्नोलॉजी का महत्व बहुत ही अधिक है। आज के समय में सारे कार्य में टेक्नोलॉजी शामिल है। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के कारण ही आप अपने आस पास बदलाव देख रहे है। इस पेज का विषय IT FULL FORM IN HINDI ही है।
Table of Contents
IT FULL FORM IN HINDI
इसका फुल फॉर्म INFORMATION TECHNOLOGY होता है।जिसका हिंदी में अर्थ सूचना और प्राद्यौगिकी होता है।सूचना और प्राद्यौगिकी में सूचना के देख रेख के लिए कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर का प्रयोग होता है।इसमें IT इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के साथ डाटा को सुरक्षित करता है। इसमें डाटा को स्टोर ,प्रोसेस ,कन्वर्ट ,PROTECT,ट्रांसमिट& Retrieve Information किया जाता है।
आईटी के क्षेत्र (IT FIELD)
IT के क्षेत्र कुछ इस प्रकार है।
- SOFTWARE DEVELOPMENT
- SOFTWARE DESIGN
- WEB DEVELOPMENT
- DATA BASE DESIGN
- NETWORKING
- INFORMATION SECURITY
- DATA MANAGEMENT
इस क्षेत्र में अनेक लोग जो इसके लायक होते है वो इस क्षेत्र में नौकरी करते है। यदि कोई स्टूडेंट जो आईटी के क्षेत्र में ग्रेजुएट करता है तो उसे अच्छे वेतन पर नौकरी मिल सकती है।आईटी के कुछ फेमस पद कुछ इस प्रकार है।
- NETWORK ENGINEER
- SOFTWARE DEVELOPER
- COMPUTER PROGRAMMER
- NETWORK ADMINISTRATOR
आईटी कोर्स क्या होता है what is IT Course details in Hindi
iT COURSE MEANING – इस कोर्स में सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन और कंप्यूटर हार्डवेयर का उपयोग करके इनफार्मेशन को स्टोर, प्रोटेक्ट, प्रोसेस, ट्रांसमिट और सिक्योर करना सिखाया जाता है | आज के समय में सम्पूर्ण विश्व कंप्यूटर पर निर्भर होता आ रहा है | इसके द्वारा कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाता है | इसके अंतर्गत एप्लीकेशन इनस्टॉल करने से लेकर डेटाबेस डेवलपमेंट करना तक सिखाया जाता है।आईटी में 3 प्रकार कोर्स कराया जाता है।
आईटी में कोर्स IT Course Name In Hindi
आईटी में 3 प्रकार कोर्स कराया जाता है।
डिग्री कोर्स (DEGREE COURSE)
डिप्लोमा कोर्स (DIPLOMA COURSE)
सर्टिफिकेट कोर्स (CERTIFICATE COURSE)
डिग्री कोर्स (DEGREE COURSE)
इसके लिए 10 +2 पास होना अनिवार्य है। यह 3 साल से लेकर 4 साल का कोर्स होता है। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो भारत में अनेक कॉलेज इस कोर्स का संचालन करते है।
डिप्लोमा कोर्स (DIPLOMA COURSE)
इसके लिए भी आपको 10 +2 पास होना अनिवार्य है।यह 2 साल का कोर्स होता है। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो भारत में अनेक कॉलेज इस कोर्स का संचालन करते है।
सर्टिफिकेट कोर्स (CERTIFICATE COURSE)
इसके लिए भी आपको 10 +2 पास होना अनिवार्य है।यह 1 साल का कोर्स होता है। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो भारत में अनेक कॉलेज इस कोर्स का संचालन करते है।
B Pharm Course Details In Hindi -B Pharma Admission 2021
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Information ON IT & IT FULL FORM IN HINDI और उससे जुडी जानकारी प्राप्त करवाया है और उम्मीद करता हु की ये पोस्ट पसंद आएगा। और भी कुछ अगर जानना हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके फॉलो और शेयर करे।
Read More on GyanTech
D Pharm Course Details In Hindi – कोर्स के बाद यंहा पर मिलेगी जॉब
Mass Communication In Hindi Meaning & What Is Career Option In Mass Communication
MCA Course Details In Hindi। MCA SE Career Kaise Banaye
ITI KI FULL FORM IN HINDI । ITI Full Form In Hindi । आईटीआई क्या है?
DCA Computer Course IN HINDI । DCA Full Form In Computer Course In Hindi