How To Improve Self Confidence in Hindi आत्मविश्वास (Self Confidence)आत्मविश्वास का मतलब “स्वंय पर विश्वास एंव नियंत्रण” से होता है। जीवन में आत्मविश्वास का होना उतना ही आवश्यक होता है जितना की जिंदगी जीने के लिए हवा(ऑक्सीजन) का होना होता है।
आत्मविश्वास (Self Confidence) के बगैर हमारी जिंदगी (Life) बिन पानी के मछली जैसी हो जाती है।कोई भी व्यक्ति कितना भी प्रतिभाशाली (Intelligent) क्यों न हो वह आत्मविश्वास के बिना कुछ भी नहीं कर सकता।आत्मविश्वास ही मानव शरीर की सफलता (Success) की कुंजी है, आत्मविश्वास की कमी होने पर व्यक्ति अपने ही द्वारा किये गए कार्य पर संदेह करता है और नकारात्मक विचारों (Negative Thoughts) के जाल में फंस जाता है।
आत्मविश्वास (Self Confidence) केवल उसी व्यक्ति के पास होता है जो की खुद से संतुष्ट होता है एंव जिसके पास सही सोच , मेहनत , लगन , साहस , वचनबद्धता आदि संस्कारों का होना होता है।
Table of Contents
20 tips -How To Improve Self Confidence in Hindi
11.आप हमेशा Motivational Seminars में हिस्सा लें, ऐसे ही Television Program या यूट्यूब पर videos देखें जो आपको inspire or motivate कर सके।
12.आप हमेशा वर्तमान में सोचे (Live in Present) क्योंकि न तो भूतकाल एंव न ही भविष्यकाल पर हमारा नियंत्रण होता है।
13.हमेशा सकारात्मक सोचें (Think Positive), बहुत अच्छे मित्र बनायें (Make Good Friends) और अपने विचारो को साझा करे।
14. आप अपने लिए समय निकालें और कुछ समय एकांत में बिताएं , स्वंय से बात करें (Talk to Yourself) और यह Feel (महसूस) करें कि आप एक बेहतर इन्सान है।
15. बहुत से लोग उस बारे में सोचते रहते जिस पर हमारा नियंत्रण नही होता। “अगर आप भी उस परिस्थियों की वजह से दुखी हो जाते है जो आपके नियंत्रण में नहीं है तो इसका परिणाम केवल समय की बर्बादी ही है।जिस कारण से आपका self confidence भी गिरता है।
16. आप खुद में आत्मनिर्भर बनें एंव जितना हो सके अपने कार्य स्वंय करने की कोशिश करें ,आत्मनिर्भरता से आपका confidence लेवल काफी बढ़ जाता है।
17 हमेशा चिंता मुक्त रहने की कोशिश करे । जीवन में कुछ ना कुछ नया करे या करने का प्रयास करे ।
18 हमेशा से अपनी मदद खुद करने का प्रयास करे । कभी किसी दूसरे के भरोसे अपना जीवन पार लगाने का नहीं सोचे ।
19 कोई भी ऐसा कार्य नहीं करे जिसमे आपको लगाव नहीं हो, कार्य वही करे जिसमे आपको लगाव हो , ऐसे किये गए कार्य में अपना 100% देने का प्रयास करे ।
20 वैसे बात पर चिंतन नहीं करे जो हमारे हाथ में ना हो , चिंतन हमेसा उस बात का करे जिस कार्य को हम कर सकते हो ।
आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से How To Improve Self Confidence in Hindi के विषय में , साथ ही How To Improve Self Confidence in Hindi को बढ़ाने के 20 टिप्स भी दिया आशा करते है , आपने पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा , पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।