How Many Types Of Motor In Hindi – आज के अपने इस पोस्ट का विषय Motor kya hai है। बहुत से लोगो को इसके सम्बन्ध में परेशानी या पूर्ण जानकरी नहीं होती है ।साथ ही साथ बहुत से जॉब इंटरव्यू के समय पूछे जाने वाले सवालो के जबाब भी देंगे , इस लिए इस पोस्ट को सम्पूर्ण पढ़े और पूरी जानकारी प्राप्त करे ।
Table of Contents
What is Electric Motor in hindi

वर्ष 1740 में स्कॉटलैंड के एक आविष्कारक एंड्रयू गॉर्डन और अमेरिकी वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रैंकलिन ने पहली इलेक्ट्रिक मोटर का आविष्कार किया जो इलेक्ट्रोस्टैटिक थी। इन मोटरों का कार्य सिद्धांत कूलम्ब के नियम पर आधारित था।
आज के समय में 2 तरह के मोटर का निर्माण हो रहा है जो की AC Motor & DC Motor है । AC Motor जो की single-phase induction motor, three-phase induction motor, & synchronous motor के कैटेगरी में विभाजित होते है । उसी तरह DC Motor में dc series motor, dc wound motor, shunt motor, compound Motor के कैटेगरी में विभाजित होते है ।
मोटर एक ऐसा विद्युत उपकरण होता है जो विद्युत शक्ति को यांत्रिक शक्ति में परिवर्तित करता है। सीधे सीधे और सरल भाषा में कहे तो एक मोटर जो की इलेक्ट्रिकल पावर को मेकेनिकल पावर में बदल देता है । इन मोटरों का कार्य जो की रोटर पर वर्तमान आर्मेचर वाइंडिंग द्वारा उत्पन्न फ्लक्स के साथ (stator)स्टेटर पर क्षेत्र की परस्पर क्रिया पर निर्भर करता है।
Types of Motor in hindi -How Many Types Of Motor in Hindi
जैसा की आपने सभी लोगो के मुँह से सुना होगा की मोटर 2 प्रकार के होते है । लेकिन वास्तव में मोटर 3 प्रकार के होते है । जिनके नाम नीचे दिए गए है ।
1 | एसी मोटर(AC Motor) |
2 | डीसी मोटर(DC Motor) |
3 | स्पेशल मोटर(Special Motor) |
Motor Kitne Prakar ke hote Hain
Types OF (AC Motor) in hindi
Types of motor in hindi-AC Motor जिसके नाम से ही आपको मालूम हो गया होगा की वैसा मोटर जो AC सप्लाई से चले । AC सप्लाई जिसको अल्टरनेटिंग करंट(alternating current) कहते हैं ।
AC Motor Type In Hindi – Ac motor in hindi
AC Motor जो की दो तरह के होते है –
1 | सिंक्रोनस मोटर (synchronous motor) |
2 | असिंक्रोनस मोटर (asynchronous motor) |
**असिंक्रोनस मोटर (asynchronous motor) को ही इंडक्शन मोटर भी कहा जाता है।
Induction motor Type in hindi
Induction मोटर (असिंक्रोनस मोटर) भी दो टाइप्स की होती है।

1 | Squirrel cage induction motor |
2 | Slip ring induction motor |
squirrel cage induction motor-
इस तरह का मोटर आज के समय में सबसे जयदा उपयोग में आने वाला मोटर होता है, इसी मोटर का इस्तेमाल आजकल की नई ट्रैन के इंजन मे होता है।
slip ring induction motor-
यह स्लीपरिंग रिंग इंडक्शन मोटर इस तरह का मोटर जो की Heavy-torque वाली मोटर होती है। इस तरह के मोटर का उपयोग अधिकतर वेट लिफ्टिंग में किया जाता है। इस मोटर की सबसे खास बात यह होता है, की इस मोटर के रोटर में स्लीपरिंग लगी होती है। जिसकी मदद से इस मोटर की स्पीड को बहुत ही आराम से आप कम और ज्यादा कर सकते है।
Types of DC Motor – डीसी मोटर कितने प्रकार की होती है?
dc motor in hindi – डीसी मोटर में उस तरह के सभी मोटर आते है जो कि DC सप्लाई से चलते है , dc Supply जिसको डायरेक्ट करंट (direct current) कहते हैं । जैसे की आपने ऊपर देखा AC मोटर जो अलग अलग भाग में विभाजित था टिक उसी तरह DC MOTOR भी कुछ भागों में विभाजित होता है ।

DC Motor types in Hindi
1 | DC shunt Motors (डीसी शंट मोटर) |
2 | DC series Motor (डीसी सीरीज मोटर) |
3 | DC compound motor (डीसी कंपाउंड मोटर) |
4 | DC permanent magnet motor (परमानेन्ट मैगनेट मोटर) |
DC shunt Motors (डीसी शंट मोटर) –
यह Dc मोटर जो की एक फिक्स स्पीड (constant speed) का मोटर है। जिस कारण इसका इस्तेमाल dc-motor में सबसे जायदा होता है । इसका उपयोग लेथ मशीन & कपड़े बनाने की मशीन (fabric weaving M/C) में सबसे अधिक तौर पर होता है ।
DC series Motor-
यह DC-Motor जो की एक हाई स्टार्टिंग torque मोटर है। जिस कारण इसको बिना लोड के स्टॉर्ट नहीं किया जाता है या ऐसे कहे की इस मोटर को हम बिना लोड के स्टार्ट नही कर सकते। इसका उपयोग लिफ्ट, क्रेन और पुरानी ट्रैन के इंजन में सबसे अधिक होता है लेकिन नई ट्रैन इंजन मे ac squirrel cage मोटर का उपयोग आज कल होने लगा है ।
DC compound motor– Motor kitne prakar ke hote hain
DC- कंपाउंड मोटर का इस्तेमाल बहुत कम ही जगह पर होता है। इसका उपयोग स्टंपिंग मशीन मे कही कही & कही कही पर रोलिंग मशीन मे भी डीसी कंपाउंड मोटर का उपयोग होता है।
Permanent Magnet DC motor–
इस DC- मोटर मे परमानेन्ट मैगनेट का ही उपयोग करते है इसलीए इस मोटर मे फील्ड वाइंडिंग नही होती है।इसका उपयोग कंप्यूटर फैन, टॉय कार, ड्रोन में किया जाता है ।
Types of Special motor (How Many Types Of Motor In Hindi)
1 | Universal motor(यूनिवर्सल मोटर) |
2 | Stepper motor(स्टेपर मोटर) |
3 | Servo Motor(सर्वो मोटर |
4 | Brush less DC Motor(ब्रुशलेस डीसी मोटर) |
1-Universal motor/ यूनिवर्सल मोटर-
universal motor in hindi-यह एक ऐसा मोटर होता है जो की AC ओर DC दोनो सप्लाई से चल सकता है,इस मोटर का स्पीड बहुत ही अधिक होती है। इसका उपयोग mixer, drill मशीन में किया जाता है ।
2-स्टेपर मोटर (stepper motor)-
इस मोटर का उपयोग केवल और केवल रोबर्ट में ही किया जाता है ।
3-सर्वो मोटर(Servo Motor)-
इसका उपयोग भी रोबर्ट में ही किया जाता है , जैसे स्टेपर मोटर (stepper motor) का किया जाता है , ये मोटर काफी उपयोगी होते है । लेकिन इसको स्टार्ट करने के लिए VFD लगानी पड़ती है । जिसको Servo- VFD कहते है ।
4-Brush less DC Motor(ब्रुशलेस डीसी मोटर)-
इस मोटर का उपयोग आगे चल कर अधिक होने वाला है क्योंकि यह मोटर काफी वजन में हल्की होती है ओर साथ साथ इस मोटर का maintenance सभी मोटर मे सबसे कम होती है। आज के समय में भी इस मोटर का उपयोग बहुत जगह पर किया जाने लगा है । यह मोटर Brush-less होती है , ये साधारण dc-motor की तरह ही होती है फर्क ब्रश का होता है , इनके बनावट में ।
FAQ About (मोटर कितने प्रकार के होते है)
AC मोटर कितने प्रकार के होते हैं?
1-असिंक्रोनस मोटर (asynchronous motor)
2-सिंक्रोनस मोटर (synchronous motor)
AC मोटर क्या है Hindi?
एसी मोटर एक विद्युत मोटर है जो एक प्रत्यावर्ती धारा द्वारा संचालित होती है।
एसी मोटर और डीसी मोटर में क्या अंतर है?
एसी मोटर एक विद्युत मोटर है जो एक प्रत्यावर्ती धारा द्वारा संचालित होती है। डीसी मोटर में उस तरह के सभी मोटर आते है जो कि DC सप्लाई से चलते है
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका आभार । आशा करते है आपको सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त हुआ होगा । पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।
Read More On GyanTech
1 | What Is CT PT Transformer In Hindi । CT और PT क्या है |
2 | Types Of DC Motor In Hindi । डीसी मोटर हिंदी |
Read More On GyanTech
1 | What is ac current and dc current(2021) |
2 | PLC FULL FORM IN HINDI । PLC FULL INFORMATION । PLC In Hindi |
3 | Transformer Kya Hota Hai । How Many Types Of Transformers । ट्रांसफार्मर के प्रकार |
इस पोस्ट को शेयर जरूर करे , किसी के जानकारी को बढाने में मदद मिल सके ।