Free Blog Kaise Banaye – नमस्ते दोस्तों अपने आज के पोस्ट हैं हम आपको फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं के बारे में पूरी जानकारी देंगे, आज के समय में बहुत से लोग के बारे में आपने सुना होगा यह एक ब्लॉगर है, इसका अपना ब्लॉग है, यह बातें सुनकर आपके मन में लगता होगा आखिर ब्लॉग क्या होता है ? Blog की शुरुआत कैसे किया जा सकता है , क्या बिना पैसे खर्च किए भी Blog की शुरूआत किया जा सकता है.
बहुत से भाई को हमेशा लग रहा होगा की फ्री ब्लॉग है इस से कैसे पैसे कमा सकते हैं? लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे आप फ्री ब्लॉग से भी पैसे कमा सकते हैं जी हां गूगल या किसी दूसरे ऐड नेटवर्क ऐड को चलाकर अपनी वेबसाइट पर आप पैसे कमा सकते हैं. अपने इस पोस्ट में हम आपको एक फ्री में blog कैसे बनाया जाए के बारे में बताएंगे.
अगर आप भी एक फ्री में Blog (free me blog kaise banaye) बनाना चाहते हैं मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें मेरे इस पोस्ट में बताया गया सभी स्टेप को अनुसरण करते हुए आप भी एक फ्री ब्लॉग बना सकते हैं.
जैसा कि हम सभी जानते हैं इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाने के तरीकों में सबसे बेहतरीन Blog होता है , आज के समय में लाखों लोग इस रास्ते से कार्य करते हुए ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं,
Table of Contents
Free Blog Kaise Banaye (Blog kya hai Ye Kaise Kary Karta)

गूगल या किसी भी सर्च इंजन पर जब भी आप कोई सर्च करते हैं उस सर्च के जवाब के तौर पर बहुत सारे विकल्प आपके सामने होते हैं, यही विकल्प एक ब्लॉग होता है, और इस तरह के कार्य करने वाले को ब्लॉगर कहा जाता है.
मेरे जैसे अनेक ब्लॉगर अपनी जानकारी को ब्लॉक के माध्यम से साझा करते हैं जिसके बदले उनके द्वारा साझा की गई जानकारी गूगल या दूसरे सर्च इंजन मैं आपके सवालों के उत्तर के रूप में आपके सामने होते हैं.
अगर आप भी अपनी जानकारी को ब्लॉग के माध्यम से साझा करना चाहते हैं , अपने इस पोस्ट में हम आपको फ्री ब्लॉग कैसे बनाया जाए इसके बारे में बताएंगे.
Blog kaise banaye step by step
सबसे पहले आपको गूगल में टाइप करना होगा www.Blogger.com , इस लिंक से ओपन होने होने वाले पेज को आपको अपने उस इमेज आईडी के साथ लॉगइन करना होगा जिससे कि आप अपने ब्लॉग को जोड़ना चाहते हैं.

आपको अपने ब्लॉग का टाइटल को बनाना होगा जैसे अगर आप अपने ब्लॉग का एड्रेस www.gyantech.blogspot.com रख रहे हैं तो आपको आपका Blog का Tittle Gyantech होगा.
आप अपने अनुसार थीम को सिलेक्ट कर सकते हैं , और अगर आप चाहे तो बाद में भी Theme को बदल सकते हैं.
सबसे आखरी ऑप्शन में आपको क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप लिख कर रहे हैं ना क्रिएट ब्लॉग पर आपका फ्री ब्लॉग तैयार है, इस ब्लॉग पर लगातार पोस्ट डालते हुए आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के बाद इस ब्लॉग से आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
Free Blog को Professional Blog कैसे बनाये
- आपको अपने ब्लॉग के ऊपर एक प्रोफेशनल थीम को इंस्टॉल करना होगा जिससे कि आपका ब्लॉक का लुक एक प्रोफेशनल ब्लॉक की तरह दिखाई दे.
- अपने ब्लॉग के लिए logo और favicon Design जरूर करें.
- अपने ब्लॉग पर सोशियल शेयर बटन जरूर लगाएं.
- अपने पोस्ट के अनुसार कैटेगरी के डिफाइन करें जिससे कि आपको ब्लॉक कर कैटेगरी के अनुसार पोस्ट दिखाई दे.
- अपने Blog के नेम के अनुसार इंस्टाग्राम फेसबुक पर भी अपने Blog का अकाउंट बनाएं.
- अपने ब्लॉग पर, About Us , Contact US का पेज जरूर लगाएं.
- एक कस्टम डोमेन को जरूर अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ कनेक्ट करें , जिससे कि आपके ब्लॉग प्रोफेशनल के तौर पर दिखे.
- सबसे आखरी में गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल को प्राप्त करें और गूगल के ऐड को अपने वेबसाइट पर चलाएं.
इस तरह से आप अपने ब्लॉग को एक प्रोफेशनल Blog की तरह बना सकते हैं , साथ ही साथ अपनी जानकारी को साझा Paise भी आप कमा सकते हैं , बहुत से लोग आज के समय में इस माध्यम से बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं.
ऐसे देखा जाए तो भारत में अनगिनत ऐसे ब्लॉगर हैं जो कि महीने के हजारों से लाखों रुपए तक कमा रहे हैं अपनी जानकारी को साझा करते हुए वह बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं आप भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको लगातार इसके ऊपर कार्य करते रहना होगा और अपने पोस्ट को बेहतर से बेहतर लिखना होगा जिससे की आपके रीडर को एक अच्छा अनुभव मिले.
Free Blog Kaise Banaye (Blogging करने के फ़ायदे)
ऊपर हमने आपको सभी तरीके बताएं जिससे आप भी ब्लॉग (Free Blog Kaise Banaye) बना सकते हैं , ब्लॉग बनाकर कार्य करने का क्या-क्या फायदे हो सकते, इस हैडिंग के अंतर्गत हम लोग यह जानेंगे कि ब्लॉगिंग करने से क्या फायदे हो सकते हैं इतनी जानते हैं.
1 | ब्लॉगिंग करके आप अपने खुद के Boss बन सकते हैं. |
2 | आप अपने समय अनुसार अपने कार्य को कर सकते हैं किसी के दबाव में आकर काम करने की जरूरत नहीं होती. अगर आपका इच्छा करें रात को 2:00 बजे ना करें दोपहर के 2:00 बजे करें |
3 | अगर आप गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा रहे हैं तो आप सोचिए दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी के साथ आप कार्य कर रहे हैं. |
4 | दुनिया के किसी भी सामान्य जॉब की तुलना में आप ब्लॉगिंग से बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं |
5 | ब्लॉगिंग से आप आगे चलकर के एक राइटर के रूप में अपने भविष्य को बना सकते हैं और एक किताब को लिख सकते हैं जिससे कि आप और भी अधिक पैसे कमा सकते हैं |
6 | Blog में अनेक माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं जैसे गूगल ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग , स्पॉन्सरशिप पोस्ट , गेस्ट पोस्ट , बैक लिंक आदि अनेक तरीके हैं जिन से पैसे कमा सकते हैं |
आखरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में
इस पोस्ट पर हमने आपको फ्री ब्लॉग (Free Blog Kaise Banaye) बनाकर कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं के बारे में बताया .साथ ही उन स्टेप को भी बताया जिन के माध्यम से आप फ्री ब्लॉग बना सकते हैं .
इसके अलावा अगर आपको कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी राय जरूर साझा करें
अगर इस ब्लॉग में किसी तरह की कोई त्रुटि रह गई हो तो उसको भी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम उसको तुरंत सुधार कर सकें.
Read More On GyanTech
1 | Google Adsense Kya Hai Full Detail Hindi Me |
2 | Blog se kaise paise kamaye Full Detail Hindi Me 2022 |
3 | Amazon Se Paise kaise Kamaye in hindi |
कोविड-19 के दौर में बिना Mask के घर से बाहर नहीं निकले अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें हमसे गूगल न्यूज़ के माध्यम जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ें