Encryption Meaning In Hindi-आज के पोस्ट का विषय Encryption Meaning in Hindi या Encrypted means in Hindi पर है। आखिर ये होता क्या ?क्या आप जानते ? अगर नहीं तो मेरे इस पोस्ट आपकी मदद करेगा।आप अक्सर देखे होंगे सोशल चैटिंग एप्प पर ये Encrypted लिखा आता है।
Table of Contents
Encryption Meaning in Hindi
Encryption Mean In Hindi – एक सिक्रेट कोड/स्पेशल कोड में डेटा का ट्रांसलेशन कर देना ।
Meaning Of Encrypted In Hindi / Encryption Meaning In Hindi
Meaning For Encryption: आपके डाटा को कोड में कन्वर्ट करना, विशेष रूप से अनधिकृत एक्सेस को रोकने के लिए किया जाता है ।
Encryption Kya Hai
Encryption एक तरीका होता है जिसके द्वारा किसी इनफॉर्मेशन को गुप्त कोड में कन्वर्ट किया जाता है जिससे उस इनफॉर्मेशन का सही अर्थ को छिपाया जाता है।जिसके कारण कोई भी उस डाटा को पढ़ नहीं सकता। Encryption में नॉर्मल से मैसेज को ऐसे कोडेड डाटा में बदल दिया जाता है जिसे कोई पढ़ नहीं पाए। कोडेड डाटा में बदल जाने के कारण डाटा की सुरक्षा बढ़ जाती है।
यह एक प्रोसेस होता हैं, जिसमें इनफॉर्मेशन को ऐसे एल्गोरिथम का उपयोग करके अनधिकृत यूजर्स के लिए आपके इनफॉर्मेशन को कोई पढ़ न सके वैसे बनाया जाता हैं। एक cryptographic मेथड होता है जो सेंसिटिव डेटा को प्रोटेक्ट करती हैं, जैसे किसी भी क्रेडिट कार्ड नंबर को एन्कोडिंग और इनफॉर्मेशन को अनरिडेबल TEXT में बदल देना।
यह एन्कोडेड डेटा केवल डिक्रिप्टेड तरीका या key से ही पढ़ा जा सकता है। Symmetric-key और asymmetric-key यह दो प्राइमरी टाइप के Encryption होते हैं।कुछ डाटा को Encryption करने के लिए KEY का प्रयोग किया जाता है। जिसके पास वो KEY होता वो उस डाटा को पढ़ सकता है।
Data Encryption Meaning In Hindi
Data encryption में किसी कोड में डेटा को ट्रांसलेट किया जाता है, जिससे वो केवल एक सिक्रेट key (जिसे decryption key भी कहा जाता है) या पासवर्ड को जानने वाले लोग ही पढ़ सके।encrypt हुआ डेटा को ciphertext कहा जाता है, जबकि Unencrypt डेटा को plaintext कहा जाता है।
वर्तमान समय में, एन्क्रिप्शन किसी ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय और प्रभावी तौर पर डेटा सुरक्षा करने के तरीका में से एक है।आज के समय दो ही तरह के डेटा एन्क्रिप्शन मौजूद हैं। asymmetric encryption, जिसको public-key encryption कहते और दूसरा टाइप symmetric encryption है।
Data encryption का केवल एक ही उद्देश्य होता है डिजिटल डेटा प्राइवेसी की रक्षा करना है क्योंकि डाटा किसी कंप्यूटर सिस्टम पर स्टोर होता है जिसे अन्य नेटवर्क का उपयोग करके ट्रांसमिट किया जा सकता है।
End To End Encryption Meaning In Hindi
आज के समय में End-to-end encryption प्राइवेट और सुरक्षित रूप से ऑनलाइन कम्यूनिकेट किये हुए डाटा सुरक्षित करने का सबसे सुरक्षित तरीका है।दोनों एंड पर मैसेज एन्क्रिप्ट करके, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन करके किसी को भी प्राइवेट कम्युनिकेशन्स को पढ़ने से रोक सकते है।
Decryption in Hindi
Decryption वह तरीका होता है जिसमे की Encrypted डाटा को बदल कर उसके वास्तविक रूप में लाया जाता है।जिससे उस डाटा को समझा जा सके और पढ़ा जा सके।
Type Of Encryption in Hindi
- SYMMETRIC ENCRYPTION
- ASYMMETRIC ENCRYPTION
SYMMETRIC ENCRYPTION
ASYMMETRIC ENCRYPTION
Benefits of Encryption in Hindi
इसका प्राथमिक उद्देश्य किसी कंप्यूटर सिस्टम में स्टोर डिजिटल डेटा की गोपनीयता की रक्षा करना ही होता है या इंटरनेट या किसी अन्य कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से डाटा ट्रांसमिट करने से रोकना।यह डाटा को ऑनलाइन होने वाले चैट के समय भी सुरक्षा देती है।
B Pharm Course Details In Hindi -B Pharma Admission 2021
D Pharm Course Details In Hindi – कोर्स के बाद यंहा पर मिलेगी जॉब
Mass Communication In Hindi Meaning & What Is Career Option In Mass Communication
MCA Course Details In Hindi। MCA SE Career Kaise Banaye
BCA COURSE DETAILS IN HINDI & FEES । BCA SE Career Kaise Banaye AFTER 12TH
What Is DCA Full Form In Computer Course । DCA Full Form In Computer Course In Hindi