DSP Full Form in Police :- अपने इस पोस्ट में हम आपको DSP की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी देंगे , साथ में अपने पोस्ट में हैं डीएसपी की फुल फॉर्म हिंदी में के बारे में भी जानकारी देंगे साथ ही डीएसपी रैंक के अधिकारी का रैंक प्रतीक चिन्ह क्या होता है इसके बारे में भी जानकारी देंगे और डीएसपी किस प्रकार का पुलिस अधिकारी होता है इस बारे में भी आपको जानकारी देंगे उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे ताकि आपको पोस्ट के विषय में सारी जानकारी प्राप्त हो सकते हैं।
Table of Contents
DSP Full Form in Police

डीएसपी का फुल फॉर्म पुलिस के लिए डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस होता है , जिसको हिंदी में पुलिस उप अधीक्षक भी कहते हैं , यह भारत के राज्य पुलिस के अधिकारी रैंक होता है, डीएसपी राज्य सरकार का पुलिस अधिकारी होता है , जो पुलिस बल का अपने पोस्टिंग वाले जगह पर प्रतिनिधित्व करता है इस अधिकारी के कंधे पर रैंक प्रतीक के रूप में 3 स्टार लगे होते हैं ।
DSP ka full form

DSP FULL FORM | Deputy Superintendent of Police |
DSP FULL FORM IN HINDI | पुलिस उप अधीक्षक |
डीसीपी सहायक पुलिस आयुक्त एसीपी रैंक के बराबर के अधिकारी होते हैं , जो आगे प्रमोशन होकर आईपीएस रैंक के अधिकारी हो जाते हैं , पुलिस अधिकारी को सीधे इस रैंक पर भर्ती करने के लिए लगातार समय-समय पर आयोजन किया जाता है .
DSP कैसे बने?
- राज्य पुलिस में कार्य करते हुए 15 से 20 साल का समय गुजारने के बाद नियमित प्रमोशन पाते हुए डीएसपी रैंक पर प्रमोशन प्राप्त करना
- आप स्नातक के परीक्षा पास करने के बाद पीएससी मैं अच्छे रैंक के साथ पास हो, और पुलिस सेवा का चयन करें , इस प्रकार भी आप डीएसपी की का पद प्राप्त कर सकते हैं
- ग्रुप ए परीक्षा पास करने के बाद यूपीएससी के माध्यम से सीधी भर्ती के द्वारा डीएसपी का रैंक प्राप्त करना.
डीएसपी बनने के लिए आवश्यक योग्यता
- डीएसपी बनने के लिए भारत के नागरिक तो होना आवश्यक है ।
- शारीरिक रूप से उम्मीदवार का पूरी तरह से फिट होना आवश्यक है ।
- स्नातक का पढ़ाई पास करना आवश्यक है ।
- UPSC परीक्षा के अनुसार DSP बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 30 साल तक होनी चाहिए, इसमें OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छुट दी जाती है, और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छुट है।
- पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवार के लिए 155 सेंटीमीटर होना आवश्यक है
- पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम छाती 84 सेंटीमीटर और 5 सेंटीमीटर की न्यूनतम छाती का विस्तार आवश्यक है।
DSP के अन्य फुल फॉर्म
- Directed Self Placement
- Decreased Sensory Perception
- Develop Succeed And Prosper
- Developmental Science Program
- Dynamic Syncopation Productions
- Dynamic Shift Programme
- Distal Symmetrical Polyneuropathy
- Daftar Skala Prioritas
- Digital Signalling Processor
- Distribution Service Partner
- Digital Signal Processing
- Digital Signal Processor
- Digital Sound Processing
- Data Segment Polynomial
- Defense Support Program
- Directory System Protocol
- Disabled Students’ Program
- Domain Specific Part
- Diarrhetic Shellfish Poisoning
- Direct Stock Purchase
- Defense Satellite Program
- Decessit Sine Prole
- Direct Support Professional
- Delivery Service Partner
- Differential Signal Processing
- Dawn Sign Press
FAQ : DSP KA FULL FORM
Q – डीएसपी का काम क्या होता है ?
ANS – डीएसपी का कार्य राज्य के पुलिस अधिकारियों को निर्देश देने का होता है क्योंकि वही राज्य पुलिस का प्रतिनिधि होता है।
Q – डीएसपी बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?
ANS – डीएसपी बनने के लिए कई सारी प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होता है, जिसमें आयु की योग्यता, हाइट का मापदंड और अंतिम में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करने के बाद आपको डीएसपी बनने का मौका प्राप्त होता हैं।
Q – डीएसपी के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?
ANS – पुरुष उम्मीदवार की हाइट (Height) 168 cm होना चाहिए. और महिला अभ्यर्थी की हाइट 155 cm होना चाहिए. वजन
Conclusion
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको DSP Full Form in Police & DSP FULL FORM IN HINDI और उससे जुडी जानकारी प्राप्त करवाया है और भी कुछ अगर जानना हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके फॉलो और शेयर करे।
- इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद !!!
Read More on Gyantech
- SDM Full Form In Hindi । एसडीएम का फुल फॉर्म
- GPS Full form In Hindi | GPS क्या है?
- CO Full Form in Hindi | सीओ का फूल फ़ॉर्म
- SST Full Form in Hindi | SST Full Form
- ICU KA FULL FORM IN HINDI
For Guest Post and Sponsorship Post Mail On admin@gyantech.tech & Follow me @ GoogleNews