D Pharma kya hota hai:-आज के पोस्ट में डी फार्मा क्या है(D Pharma kya hota hai), ये किस तरह का कोर्स होता है , इस कोर्स को करने के लिए बेस्ट कॉलेज, इस कोर्स के करने के बाद कैरियर स्कोप और इस कोर्स की फीस कितनी होती है। क्या आप भी D Pharma Course के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं। अगर आपको भी D Pharmacy Course के बारे में सारी जानकारी चाहिए, तो ये पोस्ट आपके लिए सही जगह है। इस पोस्ट में मैंने D Pharma Kya hai, और इस कोर्स के बाद कैरियर कैसे बनाये? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे ।
तो चलिये जानते हैं, कि D Pharma kya HOTA hai और इस कोर्स के बाद कैरियर स्कोप क्या है के बारे में जानते है । इस कोर्स को करने के बाद जॉब की क्या सम्भावना है , ये सभी बात पर इस पोस्ट में चर्चा करेंगे , इस पोस्ट के मुख्य बिंदु जो इस प्रकार है :-
(d’pharma kya hai,d pharm kya hai,d pharma kya hota h,d pharm kya hota hai,d pharma kya hota hai,d pharmacy details,D Pharm Course Details In Hindi )
D Pharma Kya Hota Hai (D Pharm Course Details In Hindi)
![D Pharma kya hota hai [2022] में कोर्स के बाद कैरियर कैसे 2 D Pharma Kya Hota Hai](https://i0.wp.com/www.gyantech.tech/wp-content/uploads/2021/09/D-Pharm-Course-Details-In-Hindi.jpg?resize=608%2C365&ssl=1)
d’pharma kya hai:- D pharma को ही Diploma in Pharmacy भी कहा जाता है। यह कोर्स फार्मेसी विज्ञान का बहुत ही फेमस कोर्स होता है।
D Pharma Full Form | Diploma in Pharmacy |
D Pharm Full Form | Diploma in Pharmacy |
D Pharma जो की दवाओं की मैन्यूफैक्चरिंग, मार्केटिंग, दवाओं की क्वालिटी, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन का ही विज्ञान होता है।
आजकल के समय में हेल्थ केयर मार्किट में Pharmacy expert की काफी मांग है। D Pharma जो की 2 वर्ष का कोर्स होता है।
इस कोर्स को करने के लिए आवश्यक योग्यता PCM बिषय से 10+2 का पास होना होता है। D Pharmacy KYA HOTA HAI कोर्स के बाद आप फार्मासिस्ट के रूप में आसांनी से जॉब को पा सकते हैं।
D Pharma me Career Scope
आज के समय में D Pharma Course को करने के बाद Pharmacy Field में बहुत ही आकर्षक कैरियर को बनाया जा सकता है। मार्किट में D Pharma के Students की काफी डिमांड होता है।
इस कोर्स को करने के बाद में एक या दो नही बल्कि बहुत से कैरियर के विकल्प मौजूद हैं। आज के समय मेडिसिन के फील्ड में हर दिन कोई न कोई नई दवाओं का खोज हो रहा है।
इसी कारण से पिछले कुछ सालों से फार्मेसी एक्सपर्ट medicine के रिसर्च और मेडिसिन के बिजनेस में काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस कोर्स को करने में सबसे अच्छी बात तो ये है कि Diploma in Pharmacy के बाद आपको आसानी से रोजगार को पा सकते है ।
इस कोर्स को करने के बाद सरकारी नौकरी के साथ ही आप प्राइवेट जॉब को भी पा सकते है ।
फार्मासिस्ट के रूप में आपको मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, क्लिनिक, नर्सिंग होम, ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करने के अनेक अवसर मिलते हैं। इसके अलावा D Pharma Course के बाद आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी चला सकते हैं। इसके साथ ही आप अपना मेडिकल एजेंसी भी खोल सकते है । सरकार के तरफ से भी समय के अनुसार अनेक जॉब के फॉर्म निकलते रहते है , जिसको भर कर आप वह भी नौकरी को पा सकते है ।
Career Option In D Pharma Course
1 | प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव |
2 | साइंटिफिक ऑफिसर |
3 | रिसर्च सेंटर |
4 | मेडिकल एजेंसी |
5 | ड्रग इंस्पेक्टर |
6 | मेडिकल स्टोर |
7 | मेडिसिन मार्केटिंग |
8 | ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव |
9 | प्राइवेट क्षेत्र में फार्मासिस्ट |
10 | सरकारी क्षेत्र में फार्मासिस्ट |
D Pharma Institute in India :-
आप किसी भी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने से पहले ये जरूर जान ले की वो इंस्टीट्यूट को फार्मेसी कॉन्सिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है या नहीं , अगर नहीं तो एडमिशन को नहीं ले ।एडमिशन से पहले ये बात का भी मालूम जरूर करे की उस कॉलेज का लास्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड कैसा है ।
बहुत से कॉलेज है जिनका प्लेसमेंट रिकॉर्ड बहुत अच्छा है , कोशिश करे की अच्छे प्लेसमेंट रिकॉर्ड वाले कॉलेज में एडमिशन ले । डी फार्मा / डी फार्मा क्या है , कोर्स कर वाने वाले College की कमी नहीं है ।
D Pharma Institute – (D PHARM KYA hota HAI):-
1 | महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी, लखनऊ |
2 | एपीजे यूनिवर्सिटी, दिल्लीएमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ, दिल्ली |
3 | Dr.RMLD इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी |
4 | सन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी |
5 | वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर |
6 | श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली |
7 | रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली |
8 | लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब |
9 | महेन्द्रगयात्री पैरामेडिकल कॉलेज, बरेली |
10 | इंटरीगल यूनिवर्सिटी, लखनऊ |
11 | रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, दिल्ली |
12 | रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली |
13 | NIMS यूनिवर्सिटी, राजस्थान |
14 | मंगलायतन यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ |
15 | के आर मंगलम यूनिवर्सिटी, गुणगांव |
16 | IFTM यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद |
17 | संदीप यूनिवर्सिटी,नासिक |
18 | तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद |
19 | विजडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ऐहमदबाद |
20 | देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, देहरादून |
21 | आचार्य नरेन्द्रदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी, गोंडा |
22 | दिल्ली फार्मास्युटिकल्स साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी |
23 | Bihar College of Pharmacy |
24 | Government Pharmacy Institute |
25 | Government Pharmacy Institute, Gulzarbagh |
26 | Patliputra University, Patna |
27 | Aryabhatta Knowledge University, Patna |
28 | Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patna |
29 | AIIMS Patna – All India Institute of Medical Sciences |
30 | Nalanda Medical College and Hospital, Patna and Many More ….. |
Entrance Exam For D Pharma course
डी फार्मा कोर्स को आप किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को देना होगा। एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट के आधार पर ही आपको एडमिशन मिलेगा । बहुत से प्राइवेट कॉलेज में तो डायरेक्ट भी एडमिशन मिल जाता है। इसके अलावा भी अन्य एग्जाम भी होते है, जिनको पास करने के बाद भी आप सरकारी कॉलेज से D Pharma course कर सकते हैं। जैसे की GPAT, JEE PHARMACY, AU AIMEE, UPSEE, JEE POLYTECHNIC आदि।
D Pharma course Fees
गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित फीस 45 हजार के लगभग होती है । वही प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 70 हजार से 1 लाख के बीच में हो सकती है।
D Pharma Subjects
1ST YEAR सिलेबस
औषध बनाने की विद्या I
फार्मास्युटिकल रसायन विज्ञान I
फार्माकोग्नॉसी
बायोकैमिस्ट्री क्लीनिकल पैथोलॉजी
मानव शरीर रचना विज्ञान शरीर विज्ञान
स्वास्थ्य शिक्षा समुदाय फार्मेसी
2ND YEAR सिलेबस
औषध बनाने की विद्या II
फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री II
फार्माकोलॉजी विष विज्ञान
फार्मास्युटिकल न्यायशास्र
ड्रग स्टोर व्यापार प्रबंधन
अस्पताल नैदानिक फार्मेसी
D Pharma सैलरी
इस कोर्स के करने के बाद शुरुआत में आपको 12 से 27 हजार तक सैलरी मिल सकती है । समय के साथ ही आपके अनुभव के आधार पर सैलरी बढ़ती जाएगी ।
FAQ ( D Phamacy Details)
-
Q- डी फार्मा के फर्जी संस्थानों की पहचान कैसे करें?
Ans- फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर विजिट करें
-
Q- D Pharma या B Pharma दोनो में से कौन सा कोर्स अच्छा है?
Ans- अंतर सिर्फ इतना है कि B Pharma फार्मेसी की बैचलर डिग्री है। इसकी अवधि 4 बर्ष होती है। इसमे खर्च भी ज्यादा आता है। वंही D Pharma course, 2 बर्ष का है होता है।
-
Q- D Pharma की फीस कितनी होती है?
Ans- गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित फीस 45 हजार के आसपास है। प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 70 हजार से 1 लाख तक
-
Q- D Pharma गवर्नमेंट कॉलेज से कैसे करें?
Ans- डी फार्मा कोर्स को आप गवर्नमेंट कॉलेज से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।
आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में
आज के इस पोस्ट में हमने आपको (d’pharma kya hai,d pharm kya hai,d pharma kya hota h,d pharm kya hota hai,d pharma kya hota hai) के बारे में जानकरी दिया ।
आशा करते है मेरे द्वारा दिया गया जानकरी आपके लिए लाभप्रद होगा । पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।
Read More on GyanTech
- Best Short-term Professional Courses after Graduation [2022]
- Mass Communication In Hindi | मास कम्युनिकेश कोर्स कैसे करें
- BMLT Course Details in Hindi
- Bsc Nursing Course Details in Hindi [2022]
For Guest Post and Sponsorship Post Mail On admin@gyantech.tech Follow me @ GoogleNews