Bsc Nursing Course Details in Hindi – आज के पोस्ट में एक और कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे । आज Bsc Nursing In Hindi/Bsc Nursing Kya Hai- के बारे में पूरी जानकारी देंगे , जिससे आपको अपना करियर ऑप्शन चुनने में मदद मिले । अगर आप भी BSC-NURSING के बारे में जानना चाहते है तो मेरा ये पोस्ट आपकी मदद करेगा । इस पोस्ट के प्रमुख्य बिंदु जिस पर जानकारी दी जाएगी वो है :(Bsc Nursing Course Details in hindi , Bsc Nursing kya hai , Bsc Nursing in hindi , Bsc Nursing Kaise Kare ) पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े , ताकि पूरी जानकारी मिल सके .
Bsc Nursing Course Details in Hindi
यह एक 4 साल का Graduate कोर्स होता है। यह कोर्स उन तरह के अभियार्थी के लिए बेहतर ऑप्शन है जो मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनना चाहते है।
![Bsc Nursing Course Details in Hindi [2022] 2 Bsc Nursing Course Details in Hindi](https://i0.wp.com/www.gyantech.tech/wp-content/uploads/2021/09/b.ed-full-form-hindi-mai.jpg?resize=629%2C378&ssl=1)
बहुत से अभियार्थी जो MBBS- करना चाहते है , लेकिन वो MBBS- कोर्स फीस के कारण नहीं कर पाते उनके लिए भी bsc-Nursing का कोर्स करियर के लिए बेहतर ऑप्शन होता है।वो अभियार्थी Bsc Nursing के माध्यम से मेडिकल फील्ड में अपना करियर बना सकते है ।
What Is Bsc Nursing In Hindi (Bsc Nursing Me Career Scope)
![Bsc Nursing Course Details in Hindi [2022] 2 Bsc Nursing Course Details in Hindi](https://i0.wp.com/www.gyantech.tech/wp-content/uploads/2021/09/b.ed-full-form-hindi-mai.jpg?resize=629%2C378&ssl=1)
इस कोर्स को करने के बाद आपको जॉब के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होती है। ये फील्ड में जॉब का ऑप्शन बहुत है।ये फील्ड शुरू से ही करियर का बेहतरीन ऑप्शन है।
आज के समय में इतने ज्यादा हॉस्पिटल, नृसिंग होम और ट्रामा सेंटर है , कि वंहा पर Nursing में ट्रेंड लोगों की डिमांड हमेशा से बनी हुए है। आज के समय पर हर शहर के गली मोहल्ले में आपको कोई न कोई हॉस्पिटल मिल जायेगा । आज के समय में दिन पर दिन हॉस्पिटल की संख्या बढ़ती जा रही है , जिस कारण से आपको जॉब को लेकर अधिक परेशानी नहीं होगी ।
क्योकि सभी हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ की जरूरत होती है । इस फील्ड के ग्रोथ इस बात पर भी निर्भर करती है , की जनसँख्या कितनी तेज़ी से बढ़ रहा है । जैसा आप सभी को मालूम है की भारत की जनसँख्या कितनी अधिक है । इतनी बड़ी आबादी पर हॉस्पिटल की संख्या दिन पर दिन बढ़ने पर ही सबको स्वस्थ लाभ का फायदा मिलेगा ।
जितनी बड़ी जनसँख्या मतलब उतने लोगो का बीमार होने की संभावना , जैसे हम सभी देख रहे है आज के समय में कितनी नयी बीमारिया हो रही है । इस लिए आपको हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ की मांग हमेशा रहेगी , जिस कारण से आपको इस कोर्स को करने के जॉब की सुविधा होगी । आप भी इस कोर्स को करके अपने लिए बेहतर करियर को बना सकते है ।
बीएससी नृसिंग कोर्स करने के बाद आपको सरकारी नौकरियों के लिए भी काफी अच्छे ऑप्शन मिलते रहते हैं। जैसे की आप कम्युनिटी हॉस्पिटल, सीएचसी, पीएचसी, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल्स में जॉब नर्स के तौर कर सकते हैं। इसके साथ ही आर्मी, रेलवे और भी बहुत से सरकारी विभागों के हेल्थ डिपार्टमेंट में भी नर्स का जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा आपको CHO यानिकि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के तौर पर भी सरकारी नौकरी करने का अवसर मिल सकता है ।
Bsc Nursing Kaise kare–
bsc nursing के कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। इस कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट को 12th पीसीबी ग्रुप यानिकि केमेस्ट्री, फिजिकिस और बायोलॉजी बिषय के साथ मे पास होना जरुरी है । 12वीं में कम से कम 45% से 55% के बीच मार्क्स का होना जरुरी है । इसके बाद ही आपको विभिन्न यूनिवर्सिटीज और Nursing College में एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा। उसके आधार पर ही आपको bsc-nursing कोर्स में एडमिशन मिलेगा ।
Bsc Nursing Me Admission Process
बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने का प्रोसेस अलग अलग संस्थानो में भिन्न होता है। किसी कॉलेज में तो आपको डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाएगा, किसी कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम को देना होगा। गवर्नमेंट के संस्थानो में तो एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद मेरिट के आधार पर एडमिशन होगा। कुछ फेमस प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में भी एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा । बहुत हद्द तक प्राइवेट कॉलेज डायरेक्ट ही एडमिशन देते हैं।
Bsc Nursing Course Fees (Bsc Nursing In Hindi)
अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो 5 से 10 हजार का सालाना फीस लगेगा । वंही पर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से Bsc Nursing करते है तो 50 हजार से लेकर 1.5 लाख सालाना तक फीस लगेगा । ये आप पर निर्भर करता है की आपको ये कोर्स किस तरह के कॉलेज से करना है ।
Bsc Nursing Entrance Exam- Bsc Nursing In Hindi
आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए कौन- कौन से एंट्रेंस एग्जाम आप दे सकते हैं।
1 | बीएचयू बीएससी नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम |
2 | एम्स बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम |
3 | केजीएमयू बीएससी नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम |
4 | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम |
5 | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड एजुकेशन रिसर्च |
6 | हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी बीएससी नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम |
7 | गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी बीएससी नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम |
8 | यूपी बीएससी नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम |
9 | bihar बीएससी नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम |
10 | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड एजुकेशन रिसर्च |
11 | हिमांचल प्रदेश बीएससी नृसिंग एंट्रेंस एग्जाम |
Bsc Nursing Course के बाद जॉब – Bsc Nursing In Hindi
किसी भी अच्छे नर्सिंग कॉलेज से Bsc Nursing course- को पूरा करें। इसके बाद आप किसी भी अच्छे हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करें। अगर इंटर्नशिप के दौरान ही आप अगर सही से काम को सीखते और करते हैं, तो बहुत हद तक चान्स रहते हैं कि आपको वंही जॉब ऑफर हो जाये । आप जिस जगह से इंटर्नशिप कर रहे हैं , अगर वंहा पर आपको जॉब नही मिलती है तो इंटर्नशिप पूरी करने के बाद किसी भी हॉस्पिटल, क्लीनिक, ट्रामा सेंटर, नृसिंग होम में भी जॉब पाने का प्रयास करे , कही न कही आपको जॉब जरूर मिल जायेगा ।
Bsc Nursing College in india
कुछ फेमस कॉलेज के नाम भारत के इस कोर्स को करने के लिए ।
1 | बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी |
2 | आर्म्ड फ़ोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे |
3 | किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी |
4 | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी |
5 | एम्स भुवनेश्वर |
6 | एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली |
7 | अन्नामलाई यूनिवर्सिटी |
8 | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी |
9 | बंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट |
10 | बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी |
11 | गोआ यूनिवर्सिटी |
12 | केएमसीएच कॉलेज ऑफ नर्सिंग कोयंबटूर तमिलनाडु |
13 | Patliputra College of Nursing – Top Best Nursing College in Patna |
14 | Dhanarua School of Nursing & Paramedics- Best Nursing College |
15 | हैदराबाद यूनिवर्सिटी |
16 | दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट |
17 | धनवंतरि कॉलेज ऑफ नर्सिंग तमिलनाडु |
18 | अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग चेन्नई |
19 | भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ नर्सिंग पुणे |
20 | वीएमएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी पंजाब |
21 | श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग भिलाई |
Specialization after Bsc Nursing
Bsc-nursing करने के बाद निचे दिए कुछ फील्ड में भी Specialization कोर्स कर सकते है ।
1 | मिडवाइफरी |
2 | ऑन्कोलॉजी |
3 | ओर्थोपेडिक |
4 | कैंसर |
5 | क्रिटिकल केयर |
6 | न्यूरो-सर्जरी |
7 | साइकाइट्री |
8 | नेफ्रोलॉजी |
9 | ऑपरेशन रुम |
10 | कार्डियो-लॉजी |
11 | पेडियेट्रिक |
12 | लेप्रसी |
Bsc Nursing ke baad kya kare
Bsc-Nursing करने के बाद आप या तो जॉब कर सकते है या तो आप आगे की पढाई को पूरा कर सकते है । आगे की पढाई में आपको Msc नर्सिंग, कर सकते है । किसी भी एक फील्ड में स्पेशल जानकरी के लिए कोर्स के सकते है ।
Bsc Nursing के बाद जॉब प्रोफाइल
- हॉस्पिटल नर्स
- स्टाफ नर्स
- डिपार्टमेंट सुपरवाइजर
- नर्सिंग सर्विस एडमिनिस्ट्रेटर
- मिलिट्री नर्स
- कम्युनिटी नर्स
- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर
- असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट
- इंडिस्ट्रीयल सुपरवाइजर
- नृसिंग टीचर
Work of Nurse –
1-मरीज के इलाज के लिए डॉक्टर को सुझाव करने का कार्य भी नर्स का होता है।
2-मरीजों को समय -समय पर दवाएं देना, मरहम पट्टी करना, शुगर चेक करना, टेम्परेचर चेक करना, ब्लड प्रेशर चेक करना के कार्य भी नर्स का ही होता है ।
3-मरीजो की दवाओं के साथ ही उनके खान- पान से सम्बंधित परहेज के बारे में जानकारी देने का कार्य भी नर्स का ही होता है ।
4-मरीजों की साफ- सफाई और कमरे की साफ- सफाई का ध्यान रखना के कार्य भी नर्स का होता है ।
5-मरीज की कंडीशन पर नजर रखना और देखभाल करना भी कार्य नर्स का ही होता है ।
Bsc Nursing ke Baad Salary
करियर के शुरुवात में आपको 15k तक का सेलरी मिल सकता है , जो की आपके अनुभव के आधार पर समय के अनुसार बढ़ता जायेगा ।
FAQ (Bsc Nursing In Hindi)
-
Q- बीएससी नर्सिंग करने से क्या फायदा है?
Ans – इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल फील्ड में अपना करियर बना सकते है। फीस कम होने के कारण आप इस कोर्स को कर सकते है।
-
Q- बीएससी नर्सिंग कोर्स में क्या होता है?
Ans- Bsc-Nursing का कोर्स करियर के लिए बेहतर ऑप्शन होता है।वो अभियार्थी Bsc Nursing के माध्यम से मेडिकल फील्ड में अपना करियर बना सकते है ।
-
Q- नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
Ans- सबसे अच्छा कोर्स बीएससी नर्सिंग है और यह एक डिग्री कोर्स है ।
आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में :
आज के अपने इस पोस्ट के माध्यम से हमने Bsc Nursing Course Details in Hindi के बारे में जानकारी दिया , ये पोस्ट उन स्टूडेंट को मदद करेगी जिनको मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना हो। आशा करते है ये पोस्ट आपकी जानकारी को बढ़ाने वाला होगा।
गेस्ट पोस्ट के लिए हमरे दिए गए ईमेल पर अपना पोस्ट शेयर करे , जो हमारे वेबसाइट के कंटेंट से मिलता जुलता हो।
Read More On Gyantech
- B Pharm Course Details In Hindi -B Pharma Admission 2021
- D Pharm Course Details In Hindi – कोर्स के बाद यंहा पर मिलेगी जॉब
- Ba Me Kya Hota Hai – BA COURSE KYA HAI
- B.Sc IT Course In Hindi | B.Sc IT Course Details In Hindi | B.Sc IT Course Fee 2021 | B Sc IT Course Admissions
- Mass Communication In Hindi Meaning & What Is Career Option In Mass Communication