Bournvita benefits in hindi :- आज के अपने इस पोस्ट में Bournvita Benefits in hindi- के विषय में सम्पूर्ण जानकारी देंगे ।यह भारत में बिकने वाला एक हैल्थ ड्रिंक्स है जो बच्चो में बहुत ही अधिक फेमस है । यह कैडबरी कम्पनी का एक प्रोडक्ट है। जो बाजार में बच्चो के बीच बहुत फेमस होता है । यह दूध में मिलकर पीने वाला एक हैल्थ ड्रिंक्स होता है जिसमे की चॉकलेट पाउडर भी मिलाया जाता है ।
बॉर्नविटा जो की भारत के बाजार में बहुत दिन से है । आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से इसके पीने के होने वाले फायदे के विषय में बात करेंगे साथ ही इसके मूल्य की भी जानकरी आपको देंगे । बहुत से लोग बॉर्नविटा का इस्तेमाल करते है , बिना इसके फायदे को जाने । अगर आप भी उन्ही में है जिनको इसके पीने के फायदे के बारे में जानकरी नहीं है , तो आप मेरा ये पोस्ट पढ़ कर सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त कर सकते है ।
Table of Contents
Bournvita Benefits in Hindi – (Bournvita Peene ke Fayde )
बॉर्नविटा को नियमित रूप पीने से हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरुरी होता है । चलिए जाने इसके पीने के फायदे के बारे में ।

बॉडी और हेल्थ को मजबूत (Bournvita Benefits Hindi)
Bournvita जिसमे की प्रोटीन और मिनरल्स पर्याप्त मात्रा में होते है प्रोटीन और मिनरल्स हमारी बॉडी को बहुत ही अधिक मजबूत और हेल्थ को स्ट्रोंग बनाये रखते है । शरीर के मसल्स को भी मजबूत करते है ।
बोर्नविटा के नियमित रूप से सेवन करने से हमारे बॉडी की ग्रोथ होती है, बोर्नविटा को पीने से शरीर हमेशा फुर्तीले और ताज़ा मह्सुश करते रहते है और किसी भी काम के दौरान हमें आलस नहीं होता है ।
बोर्नविटा जो की हमारे शरीर को बाहर और अंदर दोनों ही तरफ से मजबूती प्रदान करता है ।साधारण तौर पर होने वाले वायरल जैसी तकलीफ में भी यह हमें लड़ने की ताकत देता है । बोर्नविटा के नियमित सेवन करते रहने से हम अंदर से स्ट्रोंग बन सकते है ।
बोर्नविटा के नियमित इस्तेमाल हमें अंदर से मजबूत बनाता है की हम छोटे लेवल पर होने वाली बीमारियों से लड़ने में भी सक्षम होते है । करे
मसल्स को भी मजबूत करे -(Bournvita Benefits in hindi)

मसल्स को भी मजबूत करे -(Bournvita Benefits in hindi)
शरीर को मजबूत रखना आज के समय में बहुत ही जरुरी है , अनेक ऐसे बीमारिया होती है जो हमारे शरीर को बीमार कर सकती है । शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए भी Bournvita का नियमित इस्तेमाल करना चाहिए । बहुत से लोग शरीर को मजबूत बनाने के लिए gym करते है। वैसे लोगो को Bournvita का इस्तेमाल दूध के साथ करना चाहिए जिससे उनके शरीर का मसल्स मजबूत बना रहे।
दिमाग को विकसित
बोर्नविटा के अंदर अनेक तरह विटामीन, प्रोटीन और मिनरल्स होते है। इसके नियमित इस्तेमाल करने से दिमाग की सोचने की सकती बढ़ती है। बोर्नविटा के नियमित इस्तेमाल करने से सोचने की शक्ति बढ़ती है। इसके इस्तेमाल मस्तिष्क के समग्र विकास में सहायता करता है ।
आँखों की रौशनी तेज – (Bournvita benefits in hindi)
बोर्नविटा के अंदर कुछ ऐसे प्रोटीन तत्व होते है । जो हमारे आँखों की रौशनी को बढाने में मदद करता है । इसके नियमित इस्तेमाल करना आँखों की रौशनी को बेहतर करता है ।
हड्डियों को मजबूत (Bournvita benefits in Hindi)
बोर्नविटा के अंदर कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जो हमारे हड्डियों को मजबूत करता है । इसके नियमित इस्तेमाल हड्डियों को मजबूत करता है ।
Women’s Bournvita Benefits in Hindi

Women’s Bournvita Benefits in Hindi
बॉर्नविटा वुमन को विशेष हेल्थ ड्रिंक के रूप में बनाया गया हैं। इस उत्पाद की सबसे ख़ास बात यह हैं कि इसमें कैल्शियम और फॉस्फोरस के प्रचुर मात्र हैं जो हड्डियों के विकास के लिए जरुरी होता हैं।
यह उत्पाद विशेष कर महिलाओं को स्वास्थ्य को देखते हुये बनाया गया है , यह विशेष रूप से महिलाओं के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने के लिए भी डिज़ाइन किया गया हैं। इसमे आयरन की मात्रा जो की पर्याप्त मात्रा में भी शामिल किया गया हैं।
आयरन फ़ोलेट एसिड का 100 प्रतिशत आरडीए और विटामिन B12 जो की रक्त में हीमोग्लोबिन के स्तर को नियंत्रित एवं हड्डियों को मज़बूत और मांसपेशियों में थकान कम करने में सहायक होता है ।
बोर्नविटा के साइड इफ़ेक्ट – (Bournvita side effects in hindi )

Bournvita side effects in hindi
bournvita ke side effects in hindi-जिस तरह से सभी उत्पाद के अपने कुछ फायदे होते है उसी तरह से उसके नियमित इस्तेमाल के कुछ नुकसान भी होते है । जैसे की बोर्नविटा के अधिक इस्तेमाल भी जाना जरुरी है । इसमें शुगर की मात्रा पाई जाती है , जो की इसके नियमित और अधिक इस्तेमाल करना हानिकारक साबित हो सकता है ।
इसके अलावा ज्यादा sugar का होना ओरल बैक्ट्रिया के होने की संभावना को बढ़ता है , जिससे की दाँत से जुडी समस्या भी हो सकती है । बहुत से लोगो को शुगर के अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने के कारण मोटापा की भी शिकायत होती है ।
बोर्नविटा को उपयोग करने का तरीका
यह एक दूध के साथ मिलकर पीने वाला उत्पाद होता है , आप इसको गर्म दूध के साथ इस्तेमाल करे , इसको कभी भी ठन्डे दूध के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए । गर्म दूध के साथ इस्तेमाल इसके फायदे को और अधिक बढ़ा देते है ।
बोर्नविटा को कितने साल के बच्चों को दे सकते हैं
Bournvita ko kitne saal ke Baccho ko de Sakte hain- बोर्नविटा हेल्थ ड्रिंक विशेष रूप से 2 से 5 वर्ष एवं किशोर या उम्र 10 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए स्पेशल तैयार किया गया है।10 से 15 साल के बच्चों में कैडबरी बोर्नविटा का इस्तेमाल काफ़ी तेजी से विकास करने में सहायक होता है ।
बॉर्नविटा से हाइट बढ़ती है क्या?
यह आयरन, हाई कैलोरी व प्रोटीनयुक्त चीजों से मिल कर बना होता है , यह बहुत ही स्वादिष्ट चॉकलेट स्वास्थ्य पेय हैं जो की विटामिन (डी, बी 2, बी 9, बी 12) से समृद्ध भी है।जो की बच्चों के विकास और विकास में सहायक होता है ।
Bournvita Ingredients in Hindi:-
1 | माल्ट एक्सट्रेक्ट |
2 | चीनी (Sugar) |
3 | कोको ठोस |
4 | तरल ग्लूकोज |
5 | प्रोटीन आइसोलेट |
6 | माल्टोडेक्सट्रिन |
7 | दूध ठोस (Milk Solids) |
8 | विटामिन (Vitamins) |
9 | नेचुरल कलर (Caramel colour-150c) |
10 | खाद्य नमक (Edible Salt) /खनिज (Minerals) |
Bournvita Price in Hindi
आप इसके प्राइस को देख कर इसको खरीद भी सकते है , आजकल अमेज़न के ऑफर चल रहे है ।
FAQ about (Bournvita Peene ke fayde)
-
Q- क्या गर्भवती महिला एवं स्तनपान कराने वाली महिला बॉर्नविटा (bournvita) पी सकती हैं?
Ans- अपने फेमली हेल्थ एक्सपर्ट या अपने डॉक्टर से मिलने के बाद बॉर्नविटा (bournvita) यूज करे
-
Q- Cadbury bournvita को भोजन के रूप में लिया जा सकता हैं।
Ans- इसे दूध के साथ लिया जा सकता हैं। यदि कोई दिक्कत हैं तो अपने हेल्थ एक्सपर्ट से मिल सकते हैं।
-
Q- बोर्नविटा को कितने साल के बच्चों को दे सकते हैं
Ans- बोर्नविटा हेल्थ ड्रिंक विशेष रूप से 2 से 5 वर्ष एवं किशोर या उम्र 10 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए स्पेशल तैयार किया गया है।10 से 15 साल के बच्चों में कैडबरी बोर्नविटा का इस्तेमाल काफ़ी तेजी से विकास करने में सहायक होता है ।
-
Q- बॉर्नविटा पीने से क्या फायदा होता है?
Ans-
हड्डियों मजबूत होती हैं …
मसल्स मजबूत होती हैं …
शरीर में ऊर्जा का विकास होता हैं …
दिमाग के लिए फायदेमंद …
शरीर की इम्युनिटी बढ़ती हैं …
मेटाबॉलिस्म अच्छा रहता हैं .. -
Q- बॉर्नविटा में कौन कौन से तत्व होते हैं?
Ans- बोर्नविटा में प्रोटीन (जो मांसपेशियों की देखभाल और विकास में मदद करता है), विटामिन B12/B2 (जो नर्वस सिस्टम के सामान्य कार्य को बनाए रखने के लिए आवश्यक है) और आयोडीन (iodine)/आयरन (iron) (जो सामान्य कॉग्निटिव फंक्शन का समर्थन करते हैं) शामिल है।
आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के विषय में
आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको बॉर्न्विटा पीने के फायदे (Bournvita Peene ke fayde) के बारे में बताया , आशा करते ये पोस्ट आपकी जानकारी को बढ़ने वाला होगा।
**डॉक्टर की सलाह जरूर ले , डॉक्टर आपके शरीर के अनुरूप आपका इस्तेमाल करने के तरीका और मात्रा के बारे में जानकारी देंगे।**
Read More on Gyantech
- Complan Peene Ke Fayde In 2021। कॉम्प्लान बच्चों के लिए हेल्थ ड्रिंक्स
- Benefits Of Black Raisins In Hindi – काली किशमिश के 11 फायदे और नुकसान
- Protinex Powder Benefits In Hindi ।10 फायदे और नुकसान प्रोटिनेक्स इस्तेमाल के
कोविड-19 के दौर में बिना Mask के घर से बाहर नहीं निकले अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें हमसे गूगल न्यूज़ के माध्यम जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ें