BCA COURSE DETAILS IN HINDI- आज के अपने पोस्ट में BCA COURSE DETAILS IN HINDI- के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे । जैसे की BCA- कोर्स कब कर सकते , इस कोर्स को करने की अवधि कितनी होती , इस कोर्स के करने के बाद करियर कैसे बनाये । BCA COURSE करने में कितनी फीस लगती है । ये सभी जानकारी इस पोस्ट से आपको मिलेगी । BCA कोर्स कैसे करे , BCA कोर्स कहा से करे ।
Table of Contents
Bca Full Form in Hindi
1 | BCA FULL FORM | BACHELOR OF COMPUTER APPLICATIONS |
2 | Bca Full form in hindi | कंप्यूटर अनुप्रोग के स्नातक |
BCA KA FULL FORM IN HINDI – BCA का फुल फॉर्म BACHELOR OF COMPUTER APPLICATIONS होता है । अगर इसके हिंदी मीनिंग की बात करे तो कंप्यूटर अनुप्रोग के स्नातक होता है । यह कोर्स स्नातक लेवल का होता है जिसे 10+2 के बाद किया जाता है ।
BCA COURSE DETAILS IN HINDI – BCA Kya Hai

Bca kitne saal ka hota hai-यह कोर्स स्नातक लेवल का होता है जिसे 10+2 के बाद किया जाता है । इस कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते है । यह कोर्स जो की कंप्यूटर से जुड़ा हुआ होता है । यह कोर्स DCA से अधिक मात्रा में कंप्यूटर के विषय में जानकरी देता है । यह कोर्स उनके के लिए बहुत अच्छा होता है जिनको iT- SECTOR, में अपना करियर बनाना होता है । BCA course में आने वाले विषयो में डाटाबेस, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, और जावा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है ।
Scope of BCA Course

जैसा की सबको मालूम है आज के समय कंप्यूटर मानव के जीवन में क्या महत्व रखता है । अगर देखा जाये तो शायद ही कोई फील्ड होगी जिसमे कंप्यूटर के इस्तेमाल नहीं होता है ।
कंप्यूटर के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही इस फील्ड में जॉब और करियर बनाने का सुनहरा मौका उन लोगो के लिए होता है जो अपना करियर IT-SECTOR में बनाना चाहते है ।
BCA Course के माध्यम से कंप्यूटर इंजीनियर या सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर या प्रोग्रामिंग और वेब डिज़ाइनर के क्षेत्र में आकर्षक कैरियर बनाने का बेहतरीन मौका रहता है ।
आज के समय में BCA- कोर्स करने के बाद देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी जॉब पाने की उम्मीद रहती है ।या ऐसे कम्पनी में कार्य करने का मौका मिलता है जो की मल्टीनेशनल होते है।जैसे की Oracle, IBM, इंफोसिस, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल, डेल और भी बहुत सी MNC- कम्पनी है ।
अगर आपने इस कोर्स को थोड़ा सा भी अच्छे जानकारी के साथ पूरा किया होगा तो आप जॉब के लिए परेशान नहीं होंगे । IT-SECTOR में जॉब की कोई कमी नहीं है । इस लिए इस कोर्स को ध्यान पूर्वक करना चाहिए ।
इस फील्ड की सबसे खास बात ये है की इस फील्ड में कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल होता है ।आज के समय में कंप्यूटर का जानकारी होना बहुत ही जरुरी होता है ।
इसके साथ ही आप गवर्नमेंट सेक्टर में जिनमे इंडियन आर्मी, पुलिस, नेवी, एयरफोर्स, बैंकिंग सेक्टर, रेलवे, एसएससी,एजुकेशन सेक्टर आदि में भी समय – समय पर आईटी एक्सपर्ट की वेकैंसी निकलती रहती हैं। जिनको भी आप अप्लाई कर सकते है ।
BCA Course eligibility in Hindi – BCA In Hindi
BCA-COURSE,के लिए आप PCM- सब्जेक्ट से 10+2 कम से कम 50% अंको के साथ पास होना जरुरी होता है । लेकिन कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी भी है जिनमे BCA Course के लिए आवश्यक योग्यता में किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं का पास होना जरुरी होता है ।
सरकरीं कॉलेज / GOVT-COLLEGE, में एडमिशन एंट्रेंस /ENTRANCE एग्जाम पास करने पर ही मिलता है। पर कुछ गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन 10+2 में प्राप्त अंको के आधार पर भी मिल जाता है। प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाता है। जिसके लिए कोई ENTRANCE एग्जाम पास करने की जरूरत नहीं होता है ।
BCA Course Fee Structure
BCA कोर्स की फीस हर संस्थान / कॉलेज की अलग-अलग होती है। इस कोर्स की फीस जो की 30 हजार से लेकर 80 हजार तक प्रतिबर्ष हो सकती है। गवर्नमेंट कॉलेज / GOVT-COLLEGE,की फीस काफी कम होती है। अगर आप बहुत ज्यादा फीस देने में सक्षम नही होते हैं, तो आप गवर्नमेंट कॉलेज / GOVT-COLLEGE में ही BCA Course की पढ़ाई पूरी करे और अपने बेहतर भविष्य के तरफ ध्यान दे ।
BCA Course Job Opportunities
BCA के बाद के समय मे आपको जब नया नया जॉब लगता है उस समय आपको 12 से 15 हजार रुपये तक सैलरी मिल जाती है। लेकिन 5 साल का अनुभव होने के बाद आपकी सैलरी लगभग 50 से 60 हजार तक भी हो सकती है। लेकिन अगर आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी / MNC ,में नौकरी कर रहे हैं, तो आपकी सैलेरी लाखो रुपये तक भी हो सकती है।
Few Institute Name for BCA Course
1 | छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर |
2 | मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नई |
3 | द आक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ साइंस, बैंगलोर |
4 | नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुम्बई |
5 | जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन, अहमदाबाद |
6 | देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर |
7 | MS यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा |
8 | माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल |
9 | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी |
10 | लखनऊ यूनिवर्सिटी |
11 | टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, कोलकाता |
12 | गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली |
13 | अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली |
14 | रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली |
15 | DAV कॉलेज, चंडीगड़ |
16 | जामिया हमदर्द, नई दिल्ली |
17 | गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़ |
18 | गुरुकुल कांगिणी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार |
19 | गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर |
20 | प्रेसिडेंसी कॉलेज, बैंगलोर |
21 | बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी |
22 | जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली |
ऊपर दिए गए लिस्ट के अलावा भी बहुत से कॉलेज है , आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी कॉलेज से कर सकते है ।
Few College Name For BCA Course in Bihar
1 | अनुग्रह नारायण कॉलेज PATNA |
2 | PATNA WOMEN’S COLLEGE |
3 | PATNA COLLEGE, PATNA |
4 | AMITY UNIVERSITY PATNA |
5 | RAM KRISHNA DWARIKA COLLEGE – [RKD], PATNA |
6 | LALIT NARAYAN MISHRA INSTITUTE OF ECONOMIC DEVELOPMENT AND SOCIAL CHANGE – [LNMI], PATNA |
इस लिस्ट के अलावा भी बहुत से GOVT-PVT, कॉलेज, है जिनमे आप एड्मिशन आप अपने सुविधा के अनुसार ले सकते है । किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले वंहा पर टीचिंग फकलिटी, लैब प्रैक्टिकल, कैंपस प्लेसमेंट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले ।
FAQ ( BCA KYA HAI )
बीसीए के बाद जॉब के साथ MCA क्या डिस्टेंस मोड़ से कर सकते हैं?
BCA के बाद किसी कंपनी में जॉब कर रहे है, तो आपके लिए MCA डिस्टेंस मोड़ से करना ठीक होगा।
क्या BCA कोर्स करने के बाद MCA करना जरूरी है?
जरूरी नही है कि आप BCA के बाद MCA करें। आपको BCA के बाद भी आसांनी से नौकरी मिल सकती है। हाँ अगर आप अपनी एकेडमिक क्वालिफिकेशन और स्किल्स ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं, तो आपके लिए MCA करना फायदेमंद होगा।
BCA गवर्नमेंट कॉलेज से करना चाहिए या प्राइवेट?
अगर आप बहुत ज्यादा फीस देने में सक्षम नही होते हैं, तो आप गवर्नमेंट कॉलेज / GOVT-COLLEGE में ही BCA Course की पढ़ाई पूरी करे और अपने बेहतर भविष्य के तरफ ध्यान दे ।
Question – बीसीए करने में कितना खर्च आता है?
Ans- BCA कोर्स की फीस हर संस्थान / कॉलेज की अलग-अलग होती है। इस कोर्स की फीस जो की 30 हजार से लेकर 80 हजार तक प्रतिबर्ष हो सकती है। गवर्नमेंट कॉलेज / GOVT-COLLEGE,की फीस काफी कम होती है।
आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में
आज के इस पोस्ट में (BCA COURSE DETAIL IN HINDI) & (BCA KYA HAI ) , के बारे में जानकारी दिया साथ ही इसके करने के बाद जॉब स्कोप के बारे में , आशा करते पोस्ट पसंद आएगा ।
आशा करते है मेरे द्वारा दिया गया जानकरी आपके लिए लाभप्रद होगा । पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।
READ More Course on Gyantech
- ITI KI FULL FORM IN HINDI । ITI Full Form In Hindi । आईटीआई क्या है?
- B.Sc IT Course In Hindi | B.Sc IT Course Details In Hindi | B.Sc IT Course Fee 2021 | B Sc IT Course Admissions
- MCA Course Details In Hindi। MCA SE Career Kaise Banaye
- What Is DCA Full Form In Computer Course । DCA Full Form In Computer Course In Hindi
कोविड-19 के दौर में बिना Mask के घर से बाहर नहीं निकले अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें हमसे गूगल न्यूज़ के माध्यम जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ें.