B Pharm Course Details In Hindi- आज के अपने इस पोस्ट में B Pharm Course Details In Hindi- के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे । ये कितने साल का कोर्स होता है , साथ ही इस कोर्स को करने के बाद करियर के बारे में , इस पुरे कोर्स की फीस कितनी , कुछ फेमस कॉलेज के नाम जहाँ से आप B Pharm कोर्स कर सकते है ।
हम इस पोस्ट में (B Pharm Course)के बारे में भी जानेगे । – (what is b pharma course in hindi, b pharma course in hindi, d’pharma course details in hindi, b pharm course details in hindi, b pharmacy course details in hindi, what is b pharm course)
Table of Contents
B Pharm Course Details In Hindi (B Pharma Course in hindi)

बी फार्मा कोर्स जो की फार्मेसी का क्षेत्र का चार बर्षीय कोर्स होता है। जो की ग्रेजुएट कोर्स होता है । इस कोर्स को कोई भी स्टूडेंट कर सकता है , जिसने (PCB) फिजिकिस, केमिस्ट्री, बयोलॉजी या PCM फिजिकिस, केमेस्ट्री, मैथ विषय से 10+2 को पास किया हो। वो स्टूडेंट इस कोर्स को कर सकता हैं।
(B Pharma Course in hindi) को करने के बाद आप फार्मासिस्ट बन जाते हैं। मास्टर डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए भी फार्मेसी में बैचलर (B Pharma) डिग्री का होना बहुत जरूरी है। बिना इसके आप मास्टर कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकते है ।
इस कोर्स को करने के लिए 10+2 के प्राप्त अंको के आधार पर आपको एडमिशन मिलता है । बहुत से लोग जो की गोरवेनेट कॉलेज से इस कोर्स को करने के लिए दाखिला लेते है । आप अगर govt- कॉलेज से नहीं एडमिशन ले पाते है तो आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज से भी एडमिशन लेकर अपना करियर बना सकते है।
प्राइवेट कॉलेज में तो सीधे एडमिशन भी मिल जाता है । आज के समय में लगभग सभी शहर में मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज है , आप अपने सुविधा के अनुसार एडमिशन ले सकते है ।
B Pharma Full Form In Hindi
जैसा की हम सभी जानते है की ये एक मेडिकल से जुड़ा हुआ कोर्स होता है।
इस कोर्स में दवाई से जुडी विषयो पर पढ़ाया जाता है।
B Pharma Full Form | Bachelor of Pharmacy |
B Pharma Full Form In Hindi | बैचलर ऑफ़ फार्मेसी |
Pharmacy career Full informatiom
ये कोर्स जो की पूरी तरह से health-Sector से जुड़ा हुआ है , बहुत से लोग जिनको दवाओं में लभाव होता है , अगर वो अपने जानकारी को बढ़ाना चाहते है तो बी फार्मा में एडमिशन ले कर पूरा जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
आज के समय से अनेक युवा इस फील्ड में अपना करियर बना रहे है क्योकि इस फील्ड की डिमांड ही उतनी है , अनेक नयी और बहुत से पुरानी बीमारियों के लिए दवा का हमेशा मांग रहेगा । जिस कारण मेडिकल, पैरामेडिकल और इस सेक्टर से जुड़े सभी कारोबारों का तेजी से विकास हो रहा है।
जो लोग रोगों में लाभ पहुंचा सकने वाली उपयोगी दवाओं की खोज और उसके डिवेलपमेंट में रुचि रखने वाले लोग Pharmacy sector से जुड़े अनेक कोर्स को कर ,फार्मेसी के क्षेत्र में career बना सकते हैं। फार्मेसी के क्षेत्र में नई दवाइयों का खोज व विकास से जुड़े कार्य को किया जाता है ।
Work of pharmacist ( What is B Pharm Course )
फार्मासिस्ट का मुख्य कार्य डॉक्टर द्वारा मरीज के लिए लिखी गई दवाएं को देना । साथ ही उस दवा के इस्तेमाल के बारे पूरी जानकारी देना । दवा, बीमारी और जीवनशैली में होने वाले परिवर्तन से जुड़ी मरीज के सवालो का समाधान करना, जिससे की मरीज को बीमारी से ठीक होने में मदद मिले। सारे हॉस्पिटल में यही फार्मासिस्ट के मुख्य काम होते हैं।
फर्मासिस्ट के लिए स्किल्स
1-सभी तरह के दवाओं के बारे में गहरी जानकारी का होना होता है ।
2-किसी भी बीमार व्यक्ति की बात को समझने का धैर्य होना चाहिए।
3-संवाद कुशलता और उत्पादों की बेहतर समझ होना जरुरी होता है।
4- काम के लिए कठिन परिश्रम करने के लिए हमेशा तैयार रहना ।
5-लाइफ साइंस और दवाओं के बारे में रूचि का होना भी बहुत जरुरी होता है ।
B Pharma course fees
किसी भी प्राइवेट कॉलेज की फीस उसके रिजल्ट पर निर्भर होता है , बहुत से प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 80 हजार रुपये से 1 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक होता है । वही govt-college की फीस बहुत कम होती है ।
किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज के बारे में जानकरी प्राप्त कर ले , वो कॉलेज फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया (www.pci.ac.in) से अप्रूव है या नहीं।अप्रूव न होने पर कृपया एडमिशन नहीं ले ।
Few College Name Of B Pharma Course
1 | बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी |
2 | बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी |
3 | इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, बीएचयू, वाराणसी |
4 | इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, सी.एस.जे.एम. यूनिवर्सिटी, कानपुर |
5 | महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ोदा, वड़ोदरा, गुजरात |
6 | एल.एम. कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, अहमदाबाद, गुजरात |
7 | कॉलेज ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेज, विशाखापट्टनम्, आंध्र प्रदेश |
8 | महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक |
9 | गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली |
10 | कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली |
11 | गुरु जंबेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा |
12 | नैशनल इंस्टिटयूट ऑफ फॉर्मासूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, मोहाली, पंजाब |
13 | नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मासूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, चंडीगढ़ |
14 | बॉम्बे कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, मुंबई |
15 | यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़ |
16 | इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी, मुंबई |
17 | पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुणे |
18 | राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी, नागपुर |
19 | बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी, पिलानी (राजस्थान) |
20 | गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुअनंतपुरम्, केरल |
21 | राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, बेंगलुरु, कर्नाटक |
22 | आचार्या ऐंड बी.एम. रेड्डी कॉलेज ऑफ फार्मासी, बेंगलुरु, कर्नाटक |
23 | मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु |
24 | जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, द नीलगिरिस, तमिलनाडु |
25 | अल-अमीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बेंगलुरु, कर्नाटक |
26 | मनिपाल कॉलेज ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेज, मनिपाल, कर्नाटक |
27 | रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली |
28 | IFTM यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद |
29 | तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी, मोरादाबाद |
30 | जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, द नीलगिरिस, तमिलनाडु, |
31 | मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु |
32 | Bihar College of Pharmacy |
33 | Government Pharmacy Institute , Patna |
34 | Chanakya College of Pharmacy and Medical Science, Patna |
35 | Aryabhatta Knowledge University, patna |
36 | MGM COLLEGE , Patna |
37 | Himalaya College of Pharmacy, patna |
38 | NIHER, Patna and Many More ……. |
ऊपर के लिस्ट के अलाव भी बहुत से pharmacy के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज हैं, आप वंहा से भी B Pharma course कर सकते हैं। ध्यान रखने की बात बस ये है की वो कॉलेज फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया (www.pci.ac.in) से अप्रूव होना चाहिए।
Few Entrance Examination of (B Pharma Course In Hindi)
- MHT-CET Maharashtra Entrance Test
- GPAT (Graduate Pharmacy Aptitude Test)
- BHU-B Entrance Exam
- BITSAT
- MET
- KCET
- NIPER JEE
- PU CET
B Pharma Job (B Pharma Course in hindi)
राज्य या केंद्र सरकार दोनों के अस्पतालों, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभागों और सार्वजनिक दवा उत्पादन कंपनियों में फर्मासिस्ट की नियुक्ति के लिए आवेदन की मांग करते है ।
इसके साथ ही दवाओं के गुणवत्ता नियंत्रण और उनकी जांच के लिए नियुक्त होने वाले ड्रग इंस्पेक्टर के चयन के लिए भी Pharmacy के जानकारों को ही भर्ती किया जाता है। साथ ही सेना में भी फार्मेसी के जानकारों को लिया जाता है ।
इसके साथ ही आप प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब कर सकते है । चलिए जाने प्राइवेट सेक्टर में जॉब के बारे में जाने ।
1-MR(एमआर) की बड़े पैमाने पर नियुक्तियां –
बहुत सी दवा के निर्माण करने वाली कम्पनी दवा के प्रचार और दवा के वितरण करने के लिए mR- की बड़ी मात्रा में भर्ती करती है ।
फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त लोगों को इस जॉब में प्राथमिकता दिया जाता है। जिसमे एक mr- के रूप में उनका काम दवा कंपनियां के उत्पादों के बारे में डॉक्टरों को बताना और संबंधित उत्पाद की बिक्री को बढ़ाना होता है। कुल मिला कर कहे तो उनका मुख्य काम उस दवा कम्पनी का प्रसार करना होता है ।
2-ड्रग मैन्युफैक्चरिंग में कैरियर
3-हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट
4-क्वॉलिटी कंट्रोलर
5-क्लिनिकल रिसर्च में कैरियर
6-मेडिकल इन्वेस्टिगेटर
7-टीचिंग में कैरियर
8-रिसर्च क्षेत्र में कैरियर
ऊपर बताये गए कैरियर विकल्प के माध्यम से भी आप अपना करियर को बेहतर बना सकते है । इसके अलावा आप अपना मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है । साथ ही किसी बड़े ब्रांड का मेडिकल का एजेंसी भी ले सकते है ।
FAQ (what is B Pharm Course)
Q- बी फार्मा कौन सी डिग्री है?
Ans- बी फार्मा कोर्स जो की फार्मेसी का क्षेत्र का चार बर्षीय कोर्स होता है। जो की ग्रेजुएट कोर्स होता है ।
Q- बी फार्मा की 1 साल की फीस कितनी है?
Ans- किसी भी प्राइवेट कॉलेज की फीस उसके रिजल्ट पर निर्भर होता है , बहुत से प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 80 हजार रुपये से 1 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक होता है । वही govt-college की फीस बहुत कम होती है ।
Q- बी फार्मा करने से कौन सी नौकरी मिलती है?
Ans- किसी फार्मास्यूटिकल कंपनी में नौकरी कर सकते हैं या फिर फार्मासिस्ट के रूप में आगे की तैयारी कर सकते हैं।
Conclusion
आज के अपने इस पोस्ट में (what is b pharma course in hindi, b pharma course in hindi, d’pharma course details in hindi, b pharm course details in hindi, b pharmacy course details in hindi, what is b pharm course) साथ ही इस कोर्स को करने में लगगने वाला समय के बारे में आपको बताया , उम्मीद करता हु ये पोस्ट आपके जानकारी को बढ़ने में मदद करेगा ।
Read More on Gyantech
- BA COURSE DETAILS IN HINDI
- B.Sc IT Course In Hindi | B.Sc IT Course Details In Hindi | B.Sc IT Course Fee 2021 | B Sc IT Course Admissions
- BMLT Course Details in Hindi
- Bsc Nursing Course Details in Hindi [2022]
For Guest Post and Sponsorship Post Mail On admin@gyantech.tech Follow me @ GoogleNews